हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पंचायत चुनाव में आयोग पर चुनावी प्रक्रिया में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने हुए कहा कि पंचायत चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी ने अधिकारियों का इस्तेमाल कर जनादेश को हथियाने का काम किया है.
प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर मतगणना में हेरा-फेरी की शिकायतें की गई. प्रत्याशियों के अनुरोध के बावजूद दोबारा मतगणना करवाने की बजाय अधिकारियों ने सरकारी दबाब में एक तरफा नतीजों की घोषणा कर दी.
बीजेपी ने हाईजैक किया चुनावः कौशल
हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि चुनाव हाईजैक करने के लिए बीजेपी ने सरकारी तंत्र और अधिकारियों का जमकर दुरुपयोग किया. इस तरह बीजेपी ने हारी बाजी को पलटने की साजिश की. बाबजूद इसके ग्राम पंचायतों चुनाव में कांग्रेस अपनी बढ़त बनाने में सफल रही.
साल 2022 में सरकार बनाएगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करेंगे. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश, उत्साह और सक्रियता के साथ अभी से कार्य करने का आह्वान किया.
ये भी पढे़ं- कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत