ETV Bharat / state

हमीरपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा, 16 वार्ड में हासिल की जीत - hamirpur latest news

हमीरपुर जिला के नगर निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा देखने को मिला है. कुल 4 नगर निकाय के 34 वार्ड में से 16 में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद समर्थकों में में उत्साह का माहौल है. हमीरपुर जिला के लगभग हर नगर निकाय में आजाद उम्मीदवारों ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ा है. चुनाव जीतने के बाद अब यह आजाद प्रत्याशी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे.

BJP-backed candidates dominate in 16 wards in Hamirpur
फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 3:15 PM IST

हमीरपुर: नगर निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा देखने को मिला है. जिला में कुल 4 नगर निकाय के 34 वार्ड में 16 वार्ड में भाजपा, 8 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. 10 आजाद उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.

नगर परिषदों की अगर बात की जाए तो हमीरपुर नगर परिषद में भाजपा समर्थित पांच, कांग्रेस समर्थित 2 और 4 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. सुजानपुर में भाजपा समर्थित 4, कांग्रेस समर्थित 4 व 1 आजाद उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

हमीरपुर के विजयी प्रत्याशी

नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. विजेता उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार की है.

वीडियो

बीजेपी और कांग्रेस समर्थित जीते हुए प्रत्याशी

वार्ड नंबर 1 हीरानगर से कांग्रेस समर्थित नीना चौधरी, वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर से भाजपा समर्थित राजकुमार , वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर से डिंपल बाला भाजपा, वार्ड नंबर 4 शिवनगर से संदीप कुमार आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 5 बृजनगर से राधारानी कांग्रेस, वार्ड नंबर 6 गांधीनगर से सुदेश कुमारी आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 7 देवनगर से मनोज कुमार मिन्हास भाजपा, वार्ड नंबर 8 नयानगर से विनय कुमार आजाद, वार्ड नंबर 9 रूपनगर से पुष्पा शर्मा भाजपा, वार्ड नंबर 10 रामनगर से सुशील कुमार आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 11 सुभाषनगर से वकील सिंह भाजपा विजयी रहे.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 से आजाद प्रत्याशी संदीप भारद्वाज ने जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने अपनी जीत को मतदाताओं की जीत बताया है.

नगर पंचायत भोटा के विजयी प्रत्याशी

नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. नगर पंचायत भोटा के निर्वाचन अधिकारी एवं बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओम प्रकाश ने परिणामों की जानकारी दी है. वार्ड नंबर 1 से राजो देवी भाजपा, वार्ड नंबर 2 में सुषमा बाला आजाद, वार्ड नंबर 3 सपना देवी आजाद, वार्ड नंबर 4 अश्वनी कुमार आजाद, वार्ड नंबर 5 संजय कुमार भाजपा, वार्ड नंबर 6 बलदेव कांग्रेस, वार्ड नंबर 7 से बीना आजाद विजयी रहे.

नगर परिषद सुजानपुर में विजयी प्रत्याशी

नगर परिषद सुजानपुर के सभी 9 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. वार्ड नंबर 1 सविता कुमारी भाजपा समर्थित, वार्ड नंबर 2 शकुंतला देवी भाजपा, वार्ड नंबर 3 दीप कुमार कांग्रेस समर्थित, वार्ड नंबर 4 मनोज कुमार कांग्रेस, वार्ड नंबर 5 नीता कुमारी भाजपा, वार्ड नंबर 6 सुनीता देवी भाजपा, वार्ड नंबर 7 पवन कुमार आजाद, वार्ड नंबर 8 वीना देवी कांग्रेस और वार्ड नंबर 9 मुनीष गुप्ता कांग्रेस विजयी रहे.

नगर पंचायत नादौन में विजयी प्रत्याशी

नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से सुमना कुमारी आजाद, वार्ड नंबर 2 उषा भाजपा समर्थित, वार्ड नंबर 3 तरुण भाजपा, वार्ड नंबर 4 सुषमा भाजपा, वार्ड नंबर 5 योगराज भाजपा, वार्ड नंबर 6 शम्मी कांग्रेस समर्थित, वार्ड नंबर 7 से अनीता कुमारी भाजपा, नगर पंचायत नादौन की अगर बात की जाए तो यहां पर 5 भाजपा समर्थित प्रत्याशी 1 कांग्रेसी उम्मीदवार और 1 आजाद प्रत्याशी ने जनादेश हासिल किया है वहीं, छोटा नगर पंचायत में सबसे अधिक 4 आजाद उम्मीदवार 2 भाजपा और 1 कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

बागियों ने बिगाड़ा खेल

हमीरपुर जिला के लगभग हर नगर निकाय में आजाद उम्मीदवारों ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ा है. चुनाव जीतने के बाद अब यह आजाद प्रत्याशी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे.

हमीरपुर: नगर निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा देखने को मिला है. जिला में कुल 4 नगर निकाय के 34 वार्ड में 16 वार्ड में भाजपा, 8 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. 10 आजाद उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.

नगर परिषदों की अगर बात की जाए तो हमीरपुर नगर परिषद में भाजपा समर्थित पांच, कांग्रेस समर्थित 2 और 4 आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. सुजानपुर में भाजपा समर्थित 4, कांग्रेस समर्थित 4 व 1 आजाद उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

हमीरपुर के विजयी प्रत्याशी

नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. विजेता उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार की है.

वीडियो

बीजेपी और कांग्रेस समर्थित जीते हुए प्रत्याशी

वार्ड नंबर 1 हीरानगर से कांग्रेस समर्थित नीना चौधरी, वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर से भाजपा समर्थित राजकुमार , वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर से डिंपल बाला भाजपा, वार्ड नंबर 4 शिवनगर से संदीप कुमार आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 5 बृजनगर से राधारानी कांग्रेस, वार्ड नंबर 6 गांधीनगर से सुदेश कुमारी आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 7 देवनगर से मनोज कुमार मिन्हास भाजपा, वार्ड नंबर 8 नयानगर से विनय कुमार आजाद, वार्ड नंबर 9 रूपनगर से पुष्पा शर्मा भाजपा, वार्ड नंबर 10 रामनगर से सुशील कुमार आजाद ( भाजपा बागी), वार्ड नंबर 11 सुभाषनगर से वकील सिंह भाजपा विजयी रहे.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 से आजाद प्रत्याशी संदीप भारद्वाज ने जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने अपनी जीत को मतदाताओं की जीत बताया है.

नगर पंचायत भोटा के विजयी प्रत्याशी

नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. नगर पंचायत भोटा के निर्वाचन अधिकारी एवं बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओम प्रकाश ने परिणामों की जानकारी दी है. वार्ड नंबर 1 से राजो देवी भाजपा, वार्ड नंबर 2 में सुषमा बाला आजाद, वार्ड नंबर 3 सपना देवी आजाद, वार्ड नंबर 4 अश्वनी कुमार आजाद, वार्ड नंबर 5 संजय कुमार भाजपा, वार्ड नंबर 6 बलदेव कांग्रेस, वार्ड नंबर 7 से बीना आजाद विजयी रहे.

नगर परिषद सुजानपुर में विजयी प्रत्याशी

नगर परिषद सुजानपुर के सभी 9 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. वार्ड नंबर 1 सविता कुमारी भाजपा समर्थित, वार्ड नंबर 2 शकुंतला देवी भाजपा, वार्ड नंबर 3 दीप कुमार कांग्रेस समर्थित, वार्ड नंबर 4 मनोज कुमार कांग्रेस, वार्ड नंबर 5 नीता कुमारी भाजपा, वार्ड नंबर 6 सुनीता देवी भाजपा, वार्ड नंबर 7 पवन कुमार आजाद, वार्ड नंबर 8 वीना देवी कांग्रेस और वार्ड नंबर 9 मुनीष गुप्ता कांग्रेस विजयी रहे.

नगर पंचायत नादौन में विजयी प्रत्याशी

नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 1 से सुमना कुमारी आजाद, वार्ड नंबर 2 उषा भाजपा समर्थित, वार्ड नंबर 3 तरुण भाजपा, वार्ड नंबर 4 सुषमा भाजपा, वार्ड नंबर 5 योगराज भाजपा, वार्ड नंबर 6 शम्मी कांग्रेस समर्थित, वार्ड नंबर 7 से अनीता कुमारी भाजपा, नगर पंचायत नादौन की अगर बात की जाए तो यहां पर 5 भाजपा समर्थित प्रत्याशी 1 कांग्रेसी उम्मीदवार और 1 आजाद प्रत्याशी ने जनादेश हासिल किया है वहीं, छोटा नगर पंचायत में सबसे अधिक 4 आजाद उम्मीदवार 2 भाजपा और 1 कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

बागियों ने बिगाड़ा खेल

हमीरपुर जिला के लगभग हर नगर निकाय में आजाद उम्मीदवारों ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ा है. चुनाव जीतने के बाद अब यह आजाद प्रत्याशी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे.

Last Updated : Jan 11, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.