ETV Bharat / state

प्राइमरी स्कूलों में बंक नहीं मार सकेंगे अध्यापक, सीनियर सेकेंडरी की तर्ज पर लगेगी बायोमेट्रिक मशीनें

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:31 PM IST

हमीरपुर के प्रारंभिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जा रही हैं. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से प्राइमरी स्कूलों में बंक मारने वाले स्टाफ और अध्यापकों पर नकेल कसी जाएगी. जानिए पूरी खबर.

Biometric machines in primary schools hamirpur
प्राइमरी स्कूलों में लगेगी बायोमेट्रिक मशीनें

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की तरह अब जिले के 235 प्रारंभिक स्कूलों में भी जल्द ही बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. इन स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगने के बाद स्टाफ के बंक मारने पर अंकुश लगेगा.

बता दें कि जिला हमीरपुर में एलिमेंट्री विंग में कुल 480 प्राथमिक और 116 मिडिल स्कूल हैं. जिनमें से प्राथमिक चरण में 48 मिडल और 187 प्राइमरी स्कूलों में विभाग यह बायोमेट्रिक मशीनें लगाने जा रहा है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि इन बायोमेट्रिक मशीनों में सिम डालने के लिए विभाग ने स्कूलों को ही अधिकृत किया था, लेकिन स्कूलों और अध्यापकों के विरोध के कारण अब विभाग ही इन मशीनों में सिम उपलब्ध करवाएगा.

बता दें कि शिक्षा विभाग के पूर्व आदेशों के चलते कुछ एक स्कूलों ने अपने स्तर पर भी सिम खरीद ली है. सिम संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही इन 235 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. जिसके बाद इन स्कूलों के स्टाफ सदस्यों को मशीनों से हाजिरी लगानी पड़ेगी. इससे अध्यापकों की अनुपस्थिति और बंक आदि पर रोक लगेगी.

ये भी पढ़ें: एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने कहा कि प्राथमिक चरण में जिला के 235 प्रारंभिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की तरह अब जिले के 235 प्रारंभिक स्कूलों में भी जल्द ही बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. इन स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगने के बाद स्टाफ के बंक मारने पर अंकुश लगेगा.

बता दें कि जिला हमीरपुर में एलिमेंट्री विंग में कुल 480 प्राथमिक और 116 मिडिल स्कूल हैं. जिनमें से प्राथमिक चरण में 48 मिडल और 187 प्राइमरी स्कूलों में विभाग यह बायोमेट्रिक मशीनें लगाने जा रहा है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि इन बायोमेट्रिक मशीनों में सिम डालने के लिए विभाग ने स्कूलों को ही अधिकृत किया था, लेकिन स्कूलों और अध्यापकों के विरोध के कारण अब विभाग ही इन मशीनों में सिम उपलब्ध करवाएगा.

बता दें कि शिक्षा विभाग के पूर्व आदेशों के चलते कुछ एक स्कूलों ने अपने स्तर पर भी सिम खरीद ली है. सिम संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही इन 235 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. जिसके बाद इन स्कूलों के स्टाफ सदस्यों को मशीनों से हाजिरी लगानी पड़ेगी. इससे अध्यापकों की अनुपस्थिति और बंक आदि पर रोक लगेगी.

ये भी पढ़ें: एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने कहा कि प्राथमिक चरण में जिला के 235 प्रारंभिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Intro:अब प्राइमरी स्कूलों में भी बंक नहीं मार सकेंगे अध्यापक, सीनियर सेकेंडरी की तर्ज पर लगेगी बायोमीट्रिक मशीनें
हमीरपुर.
जिला हमीरपुर के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की तरह अब जिले के 235 प्रारंभिक स्कूलों में भी बायो मीट्रिक मशीनें जल्द लगाई जाएंगी. इन स्कूलों में मशीनें लगने से स्टाफ के बंक मारने पर अंकुश लगेगा। हालांकि प्राथमिक चरण में विभाग इन 253 स्कूलों में ही यह मशीनें लगाएगा। जबकि जिला में एलिमेंट्री विंग में 480 प्राथमिक और 116 मिडल स्कूल हैं। इनमें से प्राथमिक चरण में 48 मिडल और 187 प्राइमरी स्कूलों में विभाग यह बायो मीट्रिक मशीनें लगाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया जारी कर दी है। पूर्व में इन बायो मीट्रिक मशीनों में सिम डालने के लिए विभाग ने स्कूलों को ही अधिकृत किया था, लेकिन स्कूलों और अध्यापकों के विरोध के कारण अब विभाग ही इन मशीनों में सिम उपलब्ध करवाएगा।





Body:विभाग जिस क्षेत्र में जिस नेटवर्क का सिग्नल अधिक होगा, वही सिम इन मशीनों में स्थापित करेगा। इसके लिए विभिन्न नेटवर्क कंपनियों से कोटेशन संबंधी प्रक्रिया चली हुई है। इसके अलावा पूर्व के आदेशों के चलते कुछेक स्कूलों ने अपने स्तर पर भी सिम खरीद ली हैं। बायो मीट्रिक मशीनें सिम संबंधी प्रक्रिया के बाद जल्द ही इन 235 स्कूलों में स्थापित की जाएंगी। इसके बाद इन स्कूलों के स्टाफ सदस्यों को मशीनों से हाजिरी लगानी पड़ेगी। इससे अध्यापकों की अनुपस्थिति और बंक आदि पर रोक लगेगी।

किस खंड में कितनी मशीनें लगेंगी
मिडल स्कूलों में हमीरपुर खंड के 13, सुजानपुर के 7, भोरंज के 9, नादौन के 5, बिझड़ी के 10 और गलोड़ के 4, प्राथमिक स्कूलों में हमीरपुर खंड के 38, सुजानपुर के 18, भोरंज के 43, नादौन के 26, बिझड़ी के 41 और गलोड़ के 21 स्कूलों में प्रारंभिक चरण में यह मशीनें लगाई जाएंगी।  


Conclusion:प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने कहा कि प्राथमिक चरण में जिला के 235 प्रारंभिक स्कूलों में बायो मीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया जारी है। जल्द ही मशीनें स्कूलों में स्थापित कर दी जाएंगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.