हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में बायोडायवर्सिटी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर परिषद हमीरपुर की अध्यक्ष सुलोचना देवी एवं कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. नगर परिषद हमीरपुर में शहरी विकास विभाग के मैनेजर के रूप में तैनात डॉ. अरुण चौबे ने कमेटी के कार्यों और योजना के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
शहरी विकास विभाग के मैनेजर अरुण कुमार चौबे ने कहा कि हर नगर निकाय में इस तरह की कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के गठन का लक्ष्य विकास के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करना भी है. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान जल-जंगल-जमीन का विकास कार्यों के दौरान किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.
बता दें कि कमेटी की बैठक के दौरान यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके. यह सर्वविदित है कि देश और प्रदेश में शहरों का दायरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण और बायोडायवर्सिटी के नियमों का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. इसी के चलते अब नगर परिषद हमीरपुर में भी बायोडायवर्सिटी कमेटी ने विकास कार्य के दौरान महत्वपूर्ण रूप से पर्यावरण संरक्षण पर बल देना शुरू कर दिया है. जिसके तहत अब लगातार कमेटी लगभग हर विकास कार्य पर नजर रखते हुए नियमों की पालना सुनिश्चित कर रही है.