ETV Bharat / state

लॉक डाउन: भोरंज के युवकों को समाज सेवा की परमिशन न देने से रोष

भोरंज उपमंडल के युवकों ने जिला परिषद सदस्य अंकुश सैणी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति देकर सूचित किया है कि एसडीएम भोरंज ने इस संकट की घड़ी में लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए युवकों द्वारा उठाए गए कदमों पर रोक लगा दी है.

Bhoranj youth not allow to social service
भोरंज युवाओं में रोष
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:42 PM IST

हमीरपुर: भोरंज में युवकों को लॉक डॉउन में समाज सेवा की परमिशन न देने से रोष है. भोरंज उपमंडल के युवकों ने जिला परिषद सदस्य अंकुश सैणी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति देकर सूचित किया है कि एसडीएम भोरंज ने इस संकट की घड़ी में लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए युवकों द्वारा उठाए गए कदमों पर रोक लगा दी है.

युवकों को किसी भी तरह की परमिशन नहीं दी जा रही है. युवाओं ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एसडीएम ने स्थानीय युवाओं द्वारा किए जा रहे पब्लिक वेलफेयर के कार्य को बंद करवा दिया है. इस कमेटी का उद्देश्य राशन, वाहन, सेनिटाइजिंग, दवाई, सोशल डिस्टेंसिंग, आदि कार्यों में जनता को कोई परेशानी न हो इसलिये कमेटी का गठन किया था.

Bhoranj youth is in fury on not giving permission to social service
पब्लिक वेलफेयर के काम को परमिशन न देने पर भोरंज युवाओं में रोष

युवाओं का कहना है कि भोरंज एसडीएम टीम को परमिशन नहीं देना चाहते हैं, तो वह खुद जिम्मेदारी लेकर सोशल डिस्टेंस के गोले लगवाएं और गांवों को लगातार सेनिटाइज करवाए. साथ ही जनता को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए.

इसके अलावा दुकानदारों के लिए ग्लब्ज व कर्मचारियों के लिये गाउन उपलब्ध करवाए, ताकि इस संकट की परिस्थिति में अपनी सेवाएं देने वाले कर्माचारी स्वस्थ रहें और दूसरों के लिए भी खतरा न बने. युवाओं का कहना है कि प्रशासन के उन्हें सामाजिक कार्य की अनुमति न देने पर लॉक डॉउन हटने के बाद भोरंज एसडीएम का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद हमीरपुर प्रशासन अलर्ट, सर्विलांस टीमें चौकन्ना

हमीरपुर: भोरंज में युवकों को लॉक डॉउन में समाज सेवा की परमिशन न देने से रोष है. भोरंज उपमंडल के युवकों ने जिला परिषद सदस्य अंकुश सैणी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति देकर सूचित किया है कि एसडीएम भोरंज ने इस संकट की घड़ी में लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए युवकों द्वारा उठाए गए कदमों पर रोक लगा दी है.

युवकों को किसी भी तरह की परमिशन नहीं दी जा रही है. युवाओं ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एसडीएम ने स्थानीय युवाओं द्वारा किए जा रहे पब्लिक वेलफेयर के कार्य को बंद करवा दिया है. इस कमेटी का उद्देश्य राशन, वाहन, सेनिटाइजिंग, दवाई, सोशल डिस्टेंसिंग, आदि कार्यों में जनता को कोई परेशानी न हो इसलिये कमेटी का गठन किया था.

Bhoranj youth is in fury on not giving permission to social service
पब्लिक वेलफेयर के काम को परमिशन न देने पर भोरंज युवाओं में रोष

युवाओं का कहना है कि भोरंज एसडीएम टीम को परमिशन नहीं देना चाहते हैं, तो वह खुद जिम्मेदारी लेकर सोशल डिस्टेंस के गोले लगवाएं और गांवों को लगातार सेनिटाइज करवाए. साथ ही जनता को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए.

इसके अलावा दुकानदारों के लिए ग्लब्ज व कर्मचारियों के लिये गाउन उपलब्ध करवाए, ताकि इस संकट की परिस्थिति में अपनी सेवाएं देने वाले कर्माचारी स्वस्थ रहें और दूसरों के लिए भी खतरा न बने. युवाओं का कहना है कि प्रशासन के उन्हें सामाजिक कार्य की अनुमति न देने पर लॉक डॉउन हटने के बाद भोरंज एसडीएम का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद हमीरपुर प्रशासन अलर्ट, सर्विलांस टीमें चौकन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.