भोरंज/हमीरपुर: नशे के खिलाफ भोरंज पुलिस की मुहिम जारी है. उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत भोरंज पुलिस ने 12 बोतल शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने अमृत लाल गांव व डाकघर ककडोहट तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से 12 बोतल ऊना नंबर वन देसी शराब बरामद की है. जिस पर मुकदमा नंबर 2/20 के अंतर्गत धारा 39 (1) एचपी एक्ससाइज एक्ट के तहत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
इससे पहले पुलिस ने मुंडखर में चरस बरामद की थी, लेकिन नशे के अवैध कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अवैध शराब कहां से ला रहा था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था.
भोरंज में बाइक सवार ने व्यक्ति को मारी टक्कर
वहीं, उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत एक बाइक द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह पुत्र प्यार चंद गांव डाकघर व तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मोटरसाइकिल चालक नंबर एचपी 74A 2646 के चालक प्रवीण कुमार ने कुलदीप कुमार को टक्कर मार दी है. जिससे व्यक्ति को चोटें आई हैं. जिस पर भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा नंबर 3/21 के तहत धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: बहन के घर गई थी नाबालिग, जीजा ने किया रेप