भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत दशमल के पास पुलिस ने एक व्यक्ति से 31.1 ग्राम चरस बरामद की है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर सिंह गांव व डाकघर घण्डालवीं तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से गश्त के दौरान पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 31.1 ग्राम चरस बरामद की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार दशमल के पास एक व्यक्ति से 31.1 ग्राम चरस बरामद हुआ है. मुकदमा नंबर 226 /20 के अंतर्गत 20-61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मारपीट करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत एक मारपीट व लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज हुआ है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह गांव सम्मू डाकघर तरक्वाड़ी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई झगड़े व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि मुकदमा नंबर 225/20 के अतंर्गत 341, 323 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इस मामले में एसएचओ पुलिस थाना भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस छनबीन कर रही है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला: नाबालिग को अगवा करने के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा