भोरंज/ हमीरपुर: हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन इकाई भोरंज के प्रधान जगदीश चंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भोरंज उपमंडल के ताल में पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक रखी गई थी, जिसमें कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.
पेंशनर्स का कहना है कि भोरंज से हमीरपुर तक कोई भी बस रूट नहीं चल रही है, जिससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेंशनर्स फेडरेशन ने भोरंज से हमीरपुर तक एक सुबह और एक शाम के समय सरकारी बस चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों व मीडिया कर्मियों समेत विभिन्न संगठनों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी कोरोना योद्धा सम्मान के योग्य हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते योद्धाओं के साहस और सेवा के लिए उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं.
पेंशनर्स ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की ओर से की जा रही निस्वार्थ सेवा से बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर पूरा देश व प्रदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया है. देश के सभी नागरिक ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं. इस संकट की घड़ी में सभी कोरोना योद्धा मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए निस्वार्थ सेवा कर दृढ़ निश्चय के साथ देश को इस परिस्थिति में सही रास्ते पर रखे हुए हैं. इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.
हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन इकाई भोरंज के प्रधान जगदीश चंद्र ने बताया कि बैठक के दौरान पेंशनरों की ओऱ से आगे के लिए रणनीति तैयार की गई और लंबित पड़ी मांगों पर भी चर्चा की गई. हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक इकाई प्रधान जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में भोरंज उपमंडल के ताल में संपन्न हुई. बैठक में पेंशनर्स ने अपनी मांगे भी सरकार के समक्ष रखी. हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों ने सरकार से तहसील भोरंज से हमीरपुर तक सरकारी बस रूट कि मांग की है.