भोरंज: भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र की सधरियाण पंचायत के टकोहता भट्टा गांव से संबंध रखने वाली इंदु बाला को उनके घर जाकर सम्मानित किया. इंदु बाला मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बतौर स्टाफ नर्स कार्यरत हैं और अभी वर्तमान में राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा में आइसोलेट कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार करके वापस लौटी हैं व 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करके ही घर लौटी हैं.
विधायक कमलेश कुमारी में है उनके इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भोरंज विधायक कमलेश कुमारी कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हिमाचल प्रदेश के प्रशासन व जिला हमीरपुर के प्रशासन का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद प्रशासन अभियान के तहत उपमंडल के सभी करोना महामारी के चलते अधिकारियों को सम्मानित किया था.
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने हमीरपुर के प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा की अगुवाई में उचित समय पर उचित निर्णय लिया गया व परिस्थितियों के अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से परेशान शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में टांडा रेफर