ETV Bharat / state

कठियाणवीं में नई पेयजल योजना की शुरुआत, भोरंज विधायक ने किया उद्घाटन - भोरंज विधायक

भोरंज के अंतर्गत कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं वासियों के लिए अब पेयजल की समस्या का स्थाई हल हो गया है. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने 62.51 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल योजना का उद्घाटन किया.

drinking water scheme in Kathyanvi
नई पेयजल योजना
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं वासियों के लिए अब पेयजल की समस्या का स्थाई हल हो गया है. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने 62.51 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल योजना का उद्घाटन किया.

भोरंज जलशक्ति मंडल के एक्सईन ओपी भारद्वाज ने बताया जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं के ग्रामीणों के लिए स्थानीय नाले के बरसेला में नई योजना का निर्माण किया गया है. यहां पर पंप हाउस व कुंए के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. विभाग ने कोरोना महामारी के शुरू होने से पहले योजना के पंप हाउस में पंप व मोटर फिट कर दिया.

वीडियो

इसके बाद बिजली का कनेक्शन लेकर कठियाणवीं में बने ओवर हेड टैंक तक मुख्य पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करके योजना को उद्घाटन के लिए तैयार करने के बाद जल शक्ति विभाग ने इस योजना को अप्रैल या मई में चालू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया था.

कठियाणवीं गांव में करीब 50 घर हैं. इन दिनों हर घर में नल लगाने का काम विभाग ने पूरा कर दिया है. अभी तक कठियाणवीं के ग्रामीणों को जाड़-बखौटा उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिल रहा है, लेकिन योजना में गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने से गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ता था.

वहीं, अब नई योजना की सप्लाई शुरू होने से ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर हो गई है. भोरंज विद्यायक कमलेश कुमारी ने इस योजना का लोकार्पण किया, जिससे पूरे गांव को इस योजना का लाभ मिलेगा.

भोरंज विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भोरंज में विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य है. इसमें भोरंज में स्वास्थ्य, पेयजल अपूर्ति व सड़क मार्गो को दुरुस्त करना शामिल है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कड़ोहता टांडा में बनने वाले टैंक का काम भी एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: विधायक निधि को मंजूरी, PM मोदी के दौरे पर प्रेजेंटेशन

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं वासियों के लिए अब पेयजल की समस्या का स्थाई हल हो गया है. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने 62.51 लाख रुपये की लागत से नई पेयजल योजना का उद्घाटन किया.

भोरंज जलशक्ति मंडल के एक्सईन ओपी भारद्वाज ने बताया जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग मंडल लदरौर के तहत आने वाली कड़ोहता पंचायत के कठियाणवीं के ग्रामीणों के लिए स्थानीय नाले के बरसेला में नई योजना का निर्माण किया गया है. यहां पर पंप हाउस व कुंए के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. विभाग ने कोरोना महामारी के शुरू होने से पहले योजना के पंप हाउस में पंप व मोटर फिट कर दिया.

वीडियो

इसके बाद बिजली का कनेक्शन लेकर कठियाणवीं में बने ओवर हेड टैंक तक मुख्य पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करके योजना को उद्घाटन के लिए तैयार करने के बाद जल शक्ति विभाग ने इस योजना को अप्रैल या मई में चालू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया था.

कठियाणवीं गांव में करीब 50 घर हैं. इन दिनों हर घर में नल लगाने का काम विभाग ने पूरा कर दिया है. अभी तक कठियाणवीं के ग्रामीणों को जाड़-बखौटा उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिल रहा है, लेकिन योजना में गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने से गंभीर पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ता था.

वहीं, अब नई योजना की सप्लाई शुरू होने से ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर हो गई है. भोरंज विद्यायक कमलेश कुमारी ने इस योजना का लोकार्पण किया, जिससे पूरे गांव को इस योजना का लाभ मिलेगा.

भोरंज विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भोरंज में विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य है. इसमें भोरंज में स्वास्थ्य, पेयजल अपूर्ति व सड़क मार्गो को दुरुस्त करना शामिल है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कड़ोहता टांडा में बनने वाले टैंक का काम भी एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मीटिंग: विधायक निधि को मंजूरी, PM मोदी के दौरे पर प्रेजेंटेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.