ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर भोरंज विधायक ने की प्रशासन के साथ बैठक, जनता से की ये अपील

भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर भोरंज में प्रशासन के साथ बैठक की.एसडीएम भोरंज ने बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना के अत्यधिक मामले आ रहे हैं और लोग लापरवाही बरतने से करोना अधिक प्रभावी हो रहा है. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने आम जनता से प्रेस के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलें.

rising cases of Corona
फोटो.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:31 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर भोरंज में प्रशासन के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, बीएमओ ललित कालिया, बीडीओ मनोज शर्मा उपस्थित रहे.

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

एसडीएम भोरंज ने बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना के अत्यधिक मामले आ रहे हैं और लोग लापरवाही बरतने से करोना अधिक प्रभावी हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के माध्यम से जो भी सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी की गई है उसे लागू किया जाएगा.

बाहर से आने वाले लोगों का करवाया जा रहा कोरोना टेस्ट

बीडीओ मनोज शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि पीआरआई के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों का आइसोलेशन करवाया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना का टेस्ट कराया जा रहा है.

बीएमओ ने दी जानकारी

बीएमओ डॉक्टर ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट हैं उनके त्वरित टेस्ट किए जा रहे हैं. विधायक कमलेश कुमारी में प्रशासन को इस आपदा से निपटने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही भोरंज में आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की जाए ताकि प्रभावित लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके व प्रशासन को सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करवाने के आदेश जारी किए गए.

पंचायत प्रतिनिधियों को सराहा

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जो कार्य जमीनी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की. साथ ही एसडीएम भोरंज को निर्देश दिए गए कि पीआरआई को यदि कोई दिक्कत आ रही है तो उनका सहयोग किया जाए.

विधायक ने जनता से की अपील

भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने आम जनता से प्रेस के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है और इसमें मृत्यु दर भी ज्यादा है. आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलें. सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. हमेशा मास्क लगाकर रखें.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर भोरंज में प्रशासन के साथ बैठक की. इस बैठक में एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, बीएमओ ललित कालिया, बीडीओ मनोज शर्मा उपस्थित रहे.

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

एसडीएम भोरंज ने बैठक में बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना के अत्यधिक मामले आ रहे हैं और लोग लापरवाही बरतने से करोना अधिक प्रभावी हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के माध्यम से जो भी सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी की गई है उसे लागू किया जाएगा.

बाहर से आने वाले लोगों का करवाया जा रहा कोरोना टेस्ट

बीडीओ मनोज शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि पीआरआई के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों का आइसोलेशन करवाया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना का टेस्ट कराया जा रहा है.

बीएमओ ने दी जानकारी

बीएमओ डॉक्टर ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट हैं उनके त्वरित टेस्ट किए जा रहे हैं. विधायक कमलेश कुमारी में प्रशासन को इस आपदा से निपटने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही भोरंज में आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की जाए ताकि प्रभावित लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके व प्रशासन को सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करवाने के आदेश जारी किए गए.

पंचायत प्रतिनिधियों को सराहा

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जो कार्य जमीनी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की. साथ ही एसडीएम भोरंज को निर्देश दिए गए कि पीआरआई को यदि कोई दिक्कत आ रही है तो उनका सहयोग किया जाए.

विधायक ने जनता से की अपील

भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने आम जनता से प्रेस के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है और इसमें मृत्यु दर भी ज्यादा है. आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलें. सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. हमेशा मास्क लगाकर रखें.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.