ETV Bharat / state

12 करोड़ से बनेगी भोरंज अस्पताल की बिल्डिंग, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 11:34 AM IST

भोरंज में नए अस्पताल के लिए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अस्पताल निर्माण कार्य के पहले चरण में 6 करोड़ 34 लाख 80 हजार 327 रुपए का खर्च किए जाएंगे, जिसमें भवन की पांच मंजिलों बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था, ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी, पहली मंजिल में लेबर रूम, लिफ्ट व 50 बिस्तरों का प्रावधान किया जाएगा.

Bhoranj Hospital building
भोरंज में नए अस्पताल

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज की जनता को अब नए अस्पताल भवन के निर्माण से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. नए अस्पताल के लिए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. पिछले कई वर्षों से भोरंज अस्पताल की अनदेखी हो रही थी. अस्पताल में पर्याप्त कमरे न होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

नए अस्पताल भवन में 100 बिस्तरों का प्रावधान

पहले इस अस्पताल में महज 21 बिस्तरों का प्रावधान था जिसचे चलते अन्य मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जाना पड़ता था. अब नए अस्पताल भवन में 100 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है. इस भवन का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास भी कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पहले चरण में इतने करोड़ होंगे खर्च

अस्पताल निर्माण कार्य के पहले चरण में 6 करोड़ 34 लाख 80 हजार 327 रुपए का खर्च किए जाएंगे, जिसमें भवन की पांच मंजिलों बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था, ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी, पहली मंजिल में लेबर रूम, लिफ्ट व 50 बिस्तरों का प्रावधान किया जाएगा. पुराने भवन को डिस्मेंटल कर भूमि को समतल किया जाएगा. वहीं विधायक भोरंज कमलेश कुमारी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर रखा है.

क्या कहते हैं बीएमओ

बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने कहा कि अस्पताल में आर्थों व मेडिसिन के चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर उधर न जाना पड़े. पूर्व में भी दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें : दो सौ बेड वाले खनेरी अस्पताल का हाल बेहाल, टॉर्च की रोशनी में होता है मरीजों का इलाज

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज की जनता को अब नए अस्पताल भवन के निर्माण से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. नए अस्पताल के लिए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. पिछले कई वर्षों से भोरंज अस्पताल की अनदेखी हो रही थी. अस्पताल में पर्याप्त कमरे न होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

नए अस्पताल भवन में 100 बिस्तरों का प्रावधान

पहले इस अस्पताल में महज 21 बिस्तरों का प्रावधान था जिसचे चलते अन्य मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जाना पड़ता था. अब नए अस्पताल भवन में 100 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है. इस भवन का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास भी कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पहले चरण में इतने करोड़ होंगे खर्च

अस्पताल निर्माण कार्य के पहले चरण में 6 करोड़ 34 लाख 80 हजार 327 रुपए का खर्च किए जाएंगे, जिसमें भवन की पांच मंजिलों बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था, ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी, पहली मंजिल में लेबर रूम, लिफ्ट व 50 बिस्तरों का प्रावधान किया जाएगा. पुराने भवन को डिस्मेंटल कर भूमि को समतल किया जाएगा. वहीं विधायक भोरंज कमलेश कुमारी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर रखा है.

क्या कहते हैं बीएमओ

बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने कहा कि अस्पताल में आर्थों व मेडिसिन के चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर उधर न जाना पड़े. पूर्व में भी दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें : दो सौ बेड वाले खनेरी अस्पताल का हाल बेहाल, टॉर्च की रोशनी में होता है मरीजों का इलाज

Last Updated : Nov 29, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.