हमीरपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों में हुई हिसंक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश के लोगों में गुस्सा है. चीन की इस कायराना हरकत के विरोध में हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और चीन से बदला लेने की मांग की जा रही है. लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं, हमीरपुर के गांधी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी जलाया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चाइना के उत्पादों का बहिष्कार करने की भी अपील की.
बता दें कि भारत- चीन एलएसी विवाद में हमीरपुर जिला का वीर सपूत अंकुश ठाकुर भी शहीद हुआ है. उसके बाद लोगों में चीन के प्रति खासा आक्रोश है. प्रदेशभर में लगातार चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है. वीर सपूतों के बलिदान को हिंदुस्तान नहीं भूलेगा.
अंकित चोपड़ा ने कहा कि चीन के उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है. बता दें कि भारत-चीन एलएसी विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, जिसमें एक जवान हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल का अंकुश ठाकुर भी शामिल था. जिला भर में पिछले कई दिनों से चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है.