हमीरपुर: जिला मुख्य बाजार में तीन बजे के करीब एक बच्ची अचानक अपने माता-पिता से बिछड़ गई. लड़की डीसी ऑफिस के बाहर अकेली घूम रही थी तो स्थानीय दुकानदारों ने उसे देखकर दुकान में बिठाया और बातचीत की, लेकिन लड़की अपना नाम और माता पिता का नाम नहीं बता सकी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
इसके बाद हमीरपुर सदर थाना से मौके पर पहुंचा कॉन्स्टेबल स्कूटी पर बच्ची थाने ले गया. पुलिसकर्मियों ने लड़की के माता पिता का पता लगाया और उसके बाद उसे उनके हवाले कर दिया. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि लड़की अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी जिसे अब उनके हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सिरमौर च बीच सड़का पर कारा जो लगी आग