हमीरपुर: जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग एनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को जागरूक करने में जुटा है. जिला हमीरपुर में बढ़ रही आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इस विशेष अभियान के तहत वन विभाग हमीरपुर के तहत 15 ब्लॉक में गाड़ियों में स्पीकर लगाकर वनों में आग न लगाने का संदेश ग्रामीणों को दिया जा रहा है. साथ ही लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि लोग आग लगाने वाले शरारती तत्वों की जानकारी भी विभाग को दें ताकि आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके.
वन संरक्षण को लेकर जागरूकता
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए बाकायादा गाड़ी पर स्पीकर लगाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह वन संपदा के संरक्षण के लिए विभाग का सहयोग करें. लोगों को कोरोना संकट में इस अभियान से जोड़ना चुनौती है. हर दिन फायर अलर्ट पर रिपोर्ट ली जाती है.
जंगलों को बचाने के लिए हर साल चलाए जाते हैं अभियान
गौरतलब है कि अभी तक हमीरपुर जिला में आग की कुल 16 घटनाएं सामने आ चुकी है. जिससे 122 हेक्टेयर एरिया में वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है. आग की इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए विभाग पर लोगों को जागरूक करने में जुटा है. जंगलों को आग से बचाने के लिए हर साल अभियान चलाए जाते हैं. इन अभियानों से लोगों का सहयोग सुनिश्चित किया जाता है, लेकिन इस पर प्रत्यक्ष तौर पर लोगों से जुड़ना कोरोना की वजह से बड़ी चुनौती है. ऐसे में एनाउंसमेंट सिस्टम को कारगर जरिया बनाने में विभाग जुटा है.
पढ़ें: ऊना: मंदिर का सेवादार निकला युवती का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है आरोपी