हमीरपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को नशा निवारण पर नागरिक अस्पताल बड़सर में स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.
काउंसलिंग के दौरान स्वास्थय निरीक्षक ब्रह्म दास ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा ने स्थानीय लोगों की काउंसलिंग की और स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रखने में सहायता करने की शपथ दिलाई.
इसके अलावा गलोड़ खण्ड के टीएसपी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दू में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया. टौणी देवी खण्ड के राजकीय उच्च विद्यालय लोहा खैर और सेंटर स्कूल हमीरपुर में नशा निवारण के तहत छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई और उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इसी तरह से ग्राम पंचायत अमरोह में भी स्थानीय लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया.