हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के अवार्ड को लेने के लिए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को दिल्ली भेजने के मामले की सुर्खियां बनते ही अब सवाल उठने लगे हैं. प्रदेश सरकार और संगठन दोनों के ही इन सवालों का सामना करना पड़ रहा है. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना को भी इन सवालों का सामना करना पड़ा. पार्टी प्रभारी ने सवालों को टालते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को खुश होना चाहिए कि उन्हें अवार्ड मिला है. अवार्ड लेने के लिए प्रदेश सरकार का ही कोई मंत्री गया है.
![himachal bjp in charge avinash rai khanna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-02-hamirpur-bjp-khanna-pkg-7205929_28022021092758_2802f_1614484678_1068.jpg)
सरकार और संगठन में समन्वय: अविनाश राय खन्ना
जब बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना से सवाल किया गया कि संबंधित विभाग के मंत्री को क्यों नहीं भेजा गया तो उन्होंने कहा कि यह सरकार तय करती है. सरकार क्यों तय करती है, मैं नहीं समझता कि इसका जवाब देना आपको जरूरी है. पत्रकारों के सवालों पर तल्ख हुए पार्टी प्रभारी खन्ना ने सरकार और संगठन में समन्वय का दावा भी किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी नेतृत्व पर पार्टी प्रभारी, बोले- चुनाव के बाद ही तय होता है विधायकों का नेता
हमीरपुर दौरे पर पहुंचे पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट का भी दावा किया. साथ ही साथ उन्होंने पार्टी के एकजुट होने का दावा किया.
ये भी पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण