भोरंज/हमीरपुरः जिला उपमंडल भोरंज के तहत खरवाड़ गांव में रास्ता रोककर व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू होने बावजूद कुछ लोग मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण दस गांव व डाकघर खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके साथ परमजीत व अमर सिंह गांव व डाकघर खरवाड़ ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट व गाली गलौच की है.
पीड़ित के शिकायत करने के बाद भोरंज पुलिस थाना में मुकदमा नंबर 117/20 के तहत धारा-341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इस बारे एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि पुलिस ने खरवाड़ में रास्ता रोककर मारपीट होने पर मामला दर्ज किया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
पढे़ंः कोरोना टेस्टिंग में बिलासपुर देश में अव्वल, 10 लाख आबादी पर हो रहे 2569 टेस्ट