ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर का प्रियंका गांधी पर तंज, 'कुछ लोगों में ज्ञान की कमी है और पढ़ने लिखने की आदत नहीं' - Priyanka Gandhi on Nari Shakti Vandan Law

हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा कुछ लोगों को पढ़ने लिखने की आदत नहीं होती. ऐसे लोगों में ज्ञान में कमी होती है. पढ़िए पूरी खबर...(Anurag Thakur targets Priyanka Gandhi) (Nari Shakti Vandan Law)

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर का प्रियंका गांधी पर तंज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 9:15 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी पर तंज कसते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के ज्ञान में कमी है और पढ़ने लिखने की आदत नहीं है. इन लोगों को लग रहा है कि एक परिवार ही देश चलाता है, लेकिन यह देश संविधान और कानून से चलता है.

हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने नारी शक्ति वंदन कानून को जल्द लागू करने की मांग की थी. प्रियंका ने कहा था कि महिलाओं के पास इतना समय नहीं है, केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस कानून को लागू करे. जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, लेकिन महिला आरक्षण बिल को कभी मंजूर नहीं करवाया.

उन्होंने कहा 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार लगातार 10 साल तक सत्ता में रही, लेकिन तब महिला आरक्षण को लागू नहीं करवाया गया. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तब कांग्रेस पार्टी को सांप सूंघ गया था? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक को सदन में लाया और इसे लागू करने की तमाम प्रक्रिया भी देश के सामने रखी है.

वहीं, एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले हिमाचल के खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान न मिलने का अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि में बढ़ोतरी करनी चाहिए और उनके लिए नौकरी का प्रावधान भी करना चाहिए.

वहीं, अग्निवीर की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा देश के लोगों को कांग्रेस से सचेत रहने की जरूरत है. अग्निवीर की अपनी ही राइफल से गलती से मौत हुई है. शहीद का दर्जा प्राप्त करने के लिए सेना के तय मापदंड हैं.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार को चुनावी गारंटियों को लेकर एक बार फिर से घेरा. उन्होंने कहा कांग्रेस की तरफ से जो गारंटी दी गई थी, वह फेल हो गई है. विकास के लिए दिए गए पैसे को वापस मंगवाने वाली पहली सरकार देखी है. प्रदेश की स्थिति को देखते हुए अपने आप में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस के राज में प्रदेश के विकास में ग्रहण लग गया है?

ये भी पढ़ें: Himachal Sports Policy में बदलाव करेगी सरकार, खिलाड़ियों की बढ़ेंगी सुविधाएं, प्रतिभाओं को उभरने का मिलेगा मौका: CM सुक्खू

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी पर तंज कसते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के ज्ञान में कमी है और पढ़ने लिखने की आदत नहीं है. इन लोगों को लग रहा है कि एक परिवार ही देश चलाता है, लेकिन यह देश संविधान और कानून से चलता है.

हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने नारी शक्ति वंदन कानून को जल्द लागू करने की मांग की थी. प्रियंका ने कहा था कि महिलाओं के पास इतना समय नहीं है, केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस कानून को लागू करे. जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, लेकिन महिला आरक्षण बिल को कभी मंजूर नहीं करवाया.

उन्होंने कहा 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार लगातार 10 साल तक सत्ता में रही, लेकिन तब महिला आरक्षण को लागू नहीं करवाया गया. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या तब कांग्रेस पार्टी को सांप सूंघ गया था? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक को सदन में लाया और इसे लागू करने की तमाम प्रक्रिया भी देश के सामने रखी है.

वहीं, एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले हिमाचल के खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान न मिलने का अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि में बढ़ोतरी करनी चाहिए और उनके लिए नौकरी का प्रावधान भी करना चाहिए.

वहीं, अग्निवीर की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा देश के लोगों को कांग्रेस से सचेत रहने की जरूरत है. अग्निवीर की अपनी ही राइफल से गलती से मौत हुई है. शहीद का दर्जा प्राप्त करने के लिए सेना के तय मापदंड हैं.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार को चुनावी गारंटियों को लेकर एक बार फिर से घेरा. उन्होंने कहा कांग्रेस की तरफ से जो गारंटी दी गई थी, वह फेल हो गई है. विकास के लिए दिए गए पैसे को वापस मंगवाने वाली पहली सरकार देखी है. प्रदेश की स्थिति को देखते हुए अपने आप में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस के राज में प्रदेश के विकास में ग्रहण लग गया है?

ये भी पढ़ें: Himachal Sports Policy में बदलाव करेगी सरकार, खिलाड़ियों की बढ़ेंगी सुविधाएं, प्रतिभाओं को उभरने का मिलेगा मौका: CM सुक्खू

Last Updated : Oct 16, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.