हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन अनुराग ठाकुर ने एम.एस.धोनी के कीपिंग ग्लव्स से उपजे विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार देर रात हमीरपुर के गांधी चौक पर नागरिक अभिनंदन समारोह के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस विवाद पर बोर्ड को उत्तर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सालों से कोर्ट द्वारा बनाई गई एक कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर उसे देखती है. ऐसा क्यों हुआ, हिंदुस्तान इतना कमजोर क्यों दिखने लग गया, इस पर बीसीसीआई बोर्ड को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
इसके अलावा अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस तरह एक सीईओ कंपनी को अधिक गति से आगे बढ़ाने के लिए टारगेट फिक्स करके कार्य करता है, उसी तरह से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें बुलाकर काम को लेकर टारगेट फिक्स करते हैं. उन्होंने कहा कि हर विभाग अपना सौ दिन का लक्ष्य तय कर रहा है.
वहीं, अनुराग ने ममता बनर्जी के नीति आयोग के बहिष्कार के बयान पर कहा कि कुछ लोग सत्ता में रहकर भी सिर्फ बहिष्कार और धरना प्रदर्शन करने की राजनीति ही करते हैं. इस तरह के उदाहरण आपको दो-तीन राज्यों में देखने को मिलेंगे और इन राज्यों में अराजकता का दौर इन नेताओं के कारण ही है. उन्होंने कहा कि पहले वह ममता बनर्जी की बड़ी इज्जत किया करते थे, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई तो कभी-कभी तो हैरानी होती थी कि यह वही ममता दीदी है.
अनुराग ठाकुर ने देश और प्रदेश में महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ हुए रेप के बाद महिला कांग्रेस के सवाल पर कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि वह क्या कह रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और हिमाचल प्रदेश महिलाओं की इज्जत करता है और देश और प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है.