हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुल्लू जिला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिस अधिकारियों में चले लात घूसों के मामले में प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू में टेक्निकल एयरपोर्ट में ड्रोन से हुए हमले पर भी बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की है. उससे बौखला कर इस तरह के कदम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में घबराहट देखने को मिल रही है. इस तरह की हरकतों में पाकिस्तान (Pakistan) की छटपटाहट देख देखने को मिलती है.
जम्मू में टेक्निकल एयरपोर्ट में हुए हमले पर भी उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. संबंधित मंत्रालय के लोग ही इसके बारे में ज्यादा बोल सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कुल्लू में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था प्रदेश सरकार इस मामले में जांच बिठाई है.
'कुल्लू में हुई घटना से हिमाचल की छवि को नुकसान'
जांच रिपोर्ट के बाद सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. इससे निश्चित तौर पर हिमाचल की छवि को नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) रविवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने सर्किट हाउस हमीरपुर में जन समस्याएं भी सुनी इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर