ETV Bharat / state

राहत: हमीरपुर में एक और कोरोना संक्रमित हुआ स्वस्थ, DC ने कोरोना वॉरियर्स का जताया आभार - RHC bhota

जिला हमीरपुर के सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति का सफल उपचार किया गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है.

corona positive treatment is successful
राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल, भोटा.
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:00 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के साथ-साथ कोरोना को मात देने वाले हिमाचलियों की दर काफी अच्छी आंकी जा रही है. इसी बीच हमीरपुर के सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोरोना संक्रमित ने इस वायरस पर जीत हासिल कर ली है. अस्पताल में मरीज का सफल उपचार कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. इससे पहले हमीरपुर में चा कोरोना संक्रमित लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बमसन स्थित टौणीदेवी तहसील के सीहरी गांव का 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति गत 13 मई, 2020 को यहां अस्पताल में लाया गया था. वह बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का प्राथमिक संपर्क एवं नजदीकी रिश्तेदार था और 11 मई, 2020 को ऐहतियातन उसके नमूने लिए गए थे.

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 दिन बाद मरीज का फॉलोअप सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. ऐसे में उसे व्यक्ति को शनिवार को एक सप्ताह के लिए गृह-संगरोध में भेज दिया गया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सहयोग के लिए सभी विभागों, संस्थाओं और आम जनता का आभार जताया है. डीसी ने लोगों से कोरोना महामारी के दौर में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोरोना पॉजिटिव, जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश

हमीरपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के साथ-साथ कोरोना को मात देने वाले हिमाचलियों की दर काफी अच्छी आंकी जा रही है. इसी बीच हमीरपुर के सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोरोना संक्रमित ने इस वायरस पर जीत हासिल कर ली है. अस्पताल में मरीज का सफल उपचार कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. इससे पहले हमीरपुर में चा कोरोना संक्रमित लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि बमसन स्थित टौणीदेवी तहसील के सीहरी गांव का 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति गत 13 मई, 2020 को यहां अस्पताल में लाया गया था. वह बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का प्राथमिक संपर्क एवं नजदीकी रिश्तेदार था और 11 मई, 2020 को ऐहतियातन उसके नमूने लिए गए थे.

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 दिन बाद मरीज का फॉलोअप सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. ऐसे में उसे व्यक्ति को शनिवार को एक सप्ताह के लिए गृह-संगरोध में भेज दिया गया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने संक्रमित व्यक्ति के सफल उपचार के लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सहयोग के लिए सभी विभागों, संस्थाओं और आम जनता का आभार जताया है. डीसी ने लोगों से कोरोना महामारी के दौर में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में रखे जाएंगे कोरोना पॉजिटिव, जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.