हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में 25 मई को तीन जिलों में 1 से 19 साल तक के करीब 4 लाख बच्चों को कृमि नाशक गोली (एलबेंडाजोल) खिलाई जाएगी. एलबेंडाजोल दवा का वितरण हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिले में स्वस्थ्य कार्यकर्ताओं या नोडल अधिकारियों की देखरेख में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई. उनके अनुसार स्कूलों, आंगनबाड़ी या अन्य संस्थानों में नामांकित नहीं होने वाले बच्चों को भी 31 मई को आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से एलबेंडाजोल की दवाई दी जाएगी. वहीं, 1 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों को Vitamin A की खुराक भी दी जाएगी.
'64% भारतीयों को कृमि संक्रमण का खतरा': बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल के अनुरूप कृमि नाशक अर्थात कीड़े मारने वाली दवाईयां वितरित कर हर बच्चे को कृमि मुक्त बनाना है. बता दें कि मिट्टी से फैलने वाले हेल्मिन्थ्स आंतों में कीड़ों को बढ़ाते हैं. जिन्हें खत्म करने के लिए बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई जा रही है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में 14 साल या उससे कम उम्र के 64 प्रतिशत भारतीयों को मिट्टी से फैलने वाले कृमि संक्रमण का खतरा है.
'1,35,759 बच्चों को दी जाएगी एलबेंडाजोल की गोली': मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 25 मई के दिन पूरे जिले में 1 से 19 साल तक के लगभग 1 लाख 35 हजार 759 बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई दी जाएगी और 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 1 से 2 साल तक के बच्चों को सिर्फ आधी गोली यानी 200 मिलीग्राम दवा और 2 साल से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस दिन किसी कारण से छूट जाएंगे, उन्हें 31 मई के दिन विशेष मॉप अप राउंड में यह दवाई दी जाएगी.
(पीटीआई)
ये भी पढ़ें: AIDS Vaccine : एड्स से बचाव के लिए वैक्सीन की खोज है जरूरी, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2023 विशेष