हमीरपुरः हमीरपुर जिला में अब इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. यह सिस्टम के लागू होने से अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही अब यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान काटे जाएंगे. चालान की यह व्यवस्था पूर्णता ऑटोमेटिक होगी और चालान कटने के बाद वाहन मालिक के घर के पते पर चालान पहुंच जाएगा. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए जिला पुलिस हमीरपुर 14 लाख रुपए खर्च करने जा रही है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कटेगा चालान
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा इसके तहत अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से ही चालान कट कर वाहन मालिक का को घर पर पहुंचाया जाएगा. इस सिस्टम के लागू होने के बाद वाहन मालिक ऑनलाइन माध्यम से भी चालान का भुगतान कर सकेंगे. प्रारंभिक चरण में हमीरपुर शहर में ही इसे लागू किया जाएगा इसके बाद जिला भर में इस व्यवस्था को संचालित किया जाएगा.
यातायात नियमों की पालना को लेकर जिला पुलिस मुस्तैदी से कर रहे कार्य
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में यातायात नियमों की पालना करवाने की दृष्टि से जिला पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पूर्व में जिला पुलिस कप्तान रहे आईपीएस अधिकारी अर्जित सेन ठाकुर ने यहां पर डबल हेलमेट के चलन पर जोर दिया था तो वही वर्तमान में जिला पुलिस की कमान संभाल रहे. आईपीएस अधिकारी डॉ. कार्तियकेन गोकुल चंद्रन ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात नियमों की पालना को और सुदृढ़ और प्रभावी करने के लिए तकनीक पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल