हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के सदस्य काफी लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार धरने प्रदर्शन और रैलियां कर रहे हैं.
इसी सबंध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम हमीरपुर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अवनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिला के सभी एसडीएम कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.
'तकनीकी विश्वविद्यालय वर्ष 2011 से ही अनदेखी का शिकार हो रहा है'
उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय अपने स्थापना वर्ष 2011 से ही अनदेखी का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार दो-तीन वर्षों से लगातार तकनीकी विश्वविद्यालय की लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है.
'प्रदर्शन को प्रदेश स्तर पर ले जाएंगे'
विद्यार्थी परिषद लंबे समय से तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियमित भर्ती और तकनीकी विश्वविद्यालय में फीस कम करने को लेकर धरना प्रदर्शन और रैलियां निकाल रहे हैं. विद्यार्थी परिषद में मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए. अन्यथा वह प्रदर्शन को प्रदेश स्तर पर ले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी के लिए प्रशासन एवं तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा.
ये भी पढ़ें- CBI नोटिस पर अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने मांगी 24 घंटे की मोहलत