हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय परिसर में एबीवीपी के छात्रों ने प्रदेश सरकार और तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री पर भी जमकर गुस्सा निकाला. तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहना है कि तकनीकी विवि को स्थायी कैंपस में शिफ्ट नहीं किया जा रहा. छात्रों का कहना है कि नया कैंपस बनने के बावजूद भी उनकी क्लास बाल स्कूल परिसर में चल रही है.
साथ ही छात्रों का कहना है कि विवि में लाइब्रेरी की कमी को पूरा किया जाए. रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भी भरा जाए. छात्रों ने प्रदेश सरकार से अतिरिक्त वित्तिय सहायता देने की भी बात की ताकि यहां पर चल रहे सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स के नाम पर ली जा रही भारी फीस के बोझ को कम किया जा सके. एबीबीपी के इकाई अध्यक्ष सूरज जरयाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्रों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन काफी समय से अनदेखा कर रहा है.