हमीरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने बीजापुर छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस सिलसिले में हमीरपुर के गांधी चैक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इस दौरान वीर शहीद अमर रहे के नारों से गांधी चैक गूंज उठा. पुष्पाजंलि कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ आम कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उन सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है. अनिल ठाकुर ने कहा कि यह लोग वही लोग हैं जो चीन के तानाशाह माऊत्से तुंग को अपना आदर्श मानकर बंदूक के दम पर अपना शासन स्थापित करने की बात करते हैं. ऐसे ही लोग अलग-अलग रूप में इस देश के हर क्षेत्र में हैं. इनका एक उदाहरण महाविद्यालय विश्वविद्यालय के अंदर कम्युनिस्ट विचारधारा के छात्र संगठन देश के विरोध में नारे लगाने का काम करते हैं. वह इस देश को तोड़ने की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सूखे जैसे हालात: पीनी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, बारिश ना होने पर बिगड़ सकते हैं हालात