हमीरपुरः आम आदमी पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक का संयोजक निक्का सिंह पटियाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. आप पार्टी की इस बैठक में हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. आम आदमी पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान शिक्षा स्वास्थ्य और फ्री सुविधा के साथ ही सीमेंट के दामों पर भी नियंत्रण करने को लेकर एजेंडा तैयार किया गया.
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी चुनाव इन मुद्दों पर लड़े जाएंगे दिल्ली की तरह ही हिमाचल में भी 200 युनिट तक फ्री बिजली देने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य राज्यों की भांति ही हिमाचल में भी सस्ता सीमेंट लोगों को मिले यह प्रयास होगा. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता डॉ. टीपी पांडे, सचिव सुदेश, उपाध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, सुशील कटोच, बंसी लाल गास्टा मौजूद रहे.
प्रदेश संयोजक निक्का सिंह पटियाल ने आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया गया. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरजोर कोशिशें शुरू कर दी हैं. पार्टी संयोजक पटियाल ने बताया कि इसके तहत पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश सदस्यता को बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे. साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का चुनाव कर आम आदमी पार्टी को प्रदेश भर में सक्रिय किया जाएगा.
चुनावों के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा, पर्याप्त विद्युत व जल व्यवस्था जैसे मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव लड़ा जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर आम आदमी पार्टी का विशेष ध्यान रहेगा व प्रदेश जनता को बेहतरीन शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना पार्टी का अजेंड़ा रहेगा.
आम आदमी पार्टी की यह बैठक 2022 के चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई. इस दौरान पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता भरत सिंह ठाकुर का माफीनामा भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगी गई है. वहीं, बैठक के उपरांत कुठेड़ा के राजेश शर्मा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी प्रदान की गई.