हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत लज्याणी गांव में मकान के मलबे में दबने से बूढ़ी महिला की मौत हो गई है, जबकि बेटे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा कि मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चा मकान अचानक ढह गया.
जानकारी के मुताबिक लज्याणी गांव में रविवार को करीब 1 बजे एक मकान ढह गया. जिसमें ब्राह्मी देवी पत्नी शकंर दास उम्र 75 साल और उसका बेटा राकेश कुमार उम्र 45 साल मकान के मलबे में दब गए. मकान के गिरने की सूचना मिलते ही सारे गांव वासी एकत्र हो गए. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया.
ग्रामीणों की शीघ्र ही राकेश कुमार दिख गया उसका सिर मलबे से बाहर निकला हुआ था. ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उसके करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ब्राह्मी देवी को भी मलबे से बेसुध अवस्था मे बाहर निकाला गया. ग्रामीण महिला को सिविल अस्पताल भोरंज लाए. यहां पर जांच के बाद महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर भोरंज विधायक सुरेश कुमार, भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप, पुलिस, फायर ब्रिगेड व अन्य कर्मचारी भी पहुंचे थे.
ग्रामीणों में अमन सोनी, लज्याणी उप प्रधान सुरेंद्र कुमार, सुनील कौंडल, सुनील कुमार, संतोष कुमार, श्याम लाल शर्मा, कमल देव राय, अजय, संजीव कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार इत्यादि ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड, तीन गाड़ियां दबीं, सड़क पर गिरे पेड़, यातायात ठप