ETV Bharat / state

टक्कर के बाद व्यक्ति को घसीटती ले गई तेज रफ्तार ट्राला जीप, मौके पर मौत - हिमाचल क्राइम न्यूज

ग्राम पंचायत पांडवीं के तहत आने वाले मैड़ क्षेत्र में गुरुवार रात के समय दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. एक ट्राला जीप व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद घसीटती हुई ले गई, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्राला जीप की रफ्तार इतनी थी कि अन्य लोग इसका नंबर तक नहीं पढ़ पाए. हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

पुलिस स्टेशन
फोटो
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:13 PM IST

बड़सर: ग्राम पंचायत पांडवीं के तहत आने वाले मैड़ क्षेत्र में गुरुवार रात के समय दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. एक ट्राला जीप व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद घसीटती हुई ले गई, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्राला जीप की रफ्तार इतनी थी कि अन्य लोग इसका नंबर तक नहीं पढ़ पाए. हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. लिस इस वाहन को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल सकती है. कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगे होते हैं. उनकी मदद से अब दुर्घटना को अंजाम देने वाले फरार ट्राला जीप का पता लगाया जाएगा.

ट्राला जीप का नहीं पढ़ा जा सका नंबर

जानकारी के अनुसार लेखराज (60) निवासी गांव हुलस-महारल मैड़ में अन्य लोगों के साथ लेंटल डालने के लिए आया था. मकान में लेंटल डालते समय काफी रात हो गई. करीब दो बजे लेंटल डालने का कार्य पूरा हुआ तथा इसके बाद सामान को गाड़ी में रखने लगे. इसी दौरान ऊखली की तरफ से एक ट्राला जीप तेज रफ्तार के साथ आई तथा इसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के साथ ही जीप इसे घसीटती हुई ले गई.

यह देखकर अन्य साथियों ने शोर मचाया, लेकिन ट्राला की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की इसका नंबर नहीं पढ़ा जा सका. बाद में लोगों ने एकत्रित होकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेजा. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

विजय सकलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर

इस मामले पर हमीरपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैड़ क्षेत्र में ट्राला की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बड़सर: ग्राम पंचायत पांडवीं के तहत आने वाले मैड़ क्षेत्र में गुरुवार रात के समय दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. एक ट्राला जीप व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद घसीटती हुई ले गई, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्राला जीप की रफ्तार इतनी थी कि अन्य लोग इसका नंबर तक नहीं पढ़ पाए. हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. लिस इस वाहन को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल सकती है. कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगे होते हैं. उनकी मदद से अब दुर्घटना को अंजाम देने वाले फरार ट्राला जीप का पता लगाया जाएगा.

ट्राला जीप का नहीं पढ़ा जा सका नंबर

जानकारी के अनुसार लेखराज (60) निवासी गांव हुलस-महारल मैड़ में अन्य लोगों के साथ लेंटल डालने के लिए आया था. मकान में लेंटल डालते समय काफी रात हो गई. करीब दो बजे लेंटल डालने का कार्य पूरा हुआ तथा इसके बाद सामान को गाड़ी में रखने लगे. इसी दौरान ऊखली की तरफ से एक ट्राला जीप तेज रफ्तार के साथ आई तथा इसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के साथ ही जीप इसे घसीटती हुई ले गई.

यह देखकर अन्य साथियों ने शोर मचाया, लेकिन ट्राला की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की इसका नंबर नहीं पढ़ा जा सका. बाद में लोगों ने एकत्रित होकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेजा. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

विजय सकलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर

इस मामले पर हमीरपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैड़ क्षेत्र में ट्राला की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.