हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो बच्चों और 5 महिलाओं समेत कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए . यह सभी लोग पहले होम क्वारंटाइन थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया सोमवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों में नादौन का 24 वर्षीय युवक शामिल है. वह कर्नाटक के हुबली क्षेत्र से आया.
3 अगस्त को लुधियाना से लौटी जलाड़ी गांव की 28 वर्षीय महिला, 2 अगस्त को अंडमान-निकोबार से आए बड़सर उपमंडल के गांव सुनवीं के 31 वर्षीय व्यक्ति और 1 अगस्त को पठानकोट से लौटी सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर की 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बड़सर उपमंडल के गांव चकमोह के दो बच्चों समेत पांच लोग भी पॉजिटिव निकले. इन पांच लोगों में 3 वर्षीय बच्ची, 5 वर्षीय लड़का, 52 वर्षीय, 29 वर्षीय और 30 वर्षीय महिला शामिल है. डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा. जिले में अब एक्टिव केस 67 हो गए. जबकि कुल 369 लोग अभी तक वैश्विक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 298 लोगों का सफल उपचार हुआ जो घरों को लौट गए.
बता दें कि अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 3433 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1196 एक्टिव केस हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2195 लोग कोरोना वायरस को मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 15वीं मौत, IGMC में दाखिल व्यक्ति ने तोड़ा दम
ये भी पढ़े: विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम