हमीरपुर: राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली होम आइसोलेशन किट हमीरपुर में पहुंच चुकी हैं, जिसका वितरण हमीरपुर के 6 उपमंडलों में शुरू कर दिया गया है. 22 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट का शुभारम्भ किया था.
हमीरपुर सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस दौरान हमीरपुर जिला में कुल 105 किट पहुंची हैं. हर एक किट में 6 पैकेट मौजूद है. इसी तरह से कुल 630 संक्रमित लोगों को इस किट का फायदा मिल पाएगा. होम आइसोलेशन किट में कोरोना से संबंधित दवाइयां, च्यवनप्राश, सैनिटाइजर आदि दिया जा रहा है.
दूसरी खेप का वितरण भी जल्द होगा शुरू
किट में एक निर्देश पुस्तिका भी शामिल है. पुस्तिका में बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को क्या कुछ सावधानियां बरतनी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश भी इस किट में शामिल है. हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग को होम आइसोलेशन किट की अगली खेप प्राप्त करने के भी निर्देश आ चुके हैं. जल्द ही हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन किट की दूसरी खेप राज्य सरकार से लेकर इसका वितरण शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें: लापरवाही! सड़क किनारे खुले में फेंकी गई अंतिम संस्कार में इस्तेमाल PPE किट