हमीरपुर: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में भी कोरोना वारयस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिला हमीरपुर में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हमीरपुर में कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है. जिनमें से 15 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मामलों में चार लोग डूंगरी और बड़ू में संस्थागत क्वारंटाइन थे, जबकि एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया था. इन में से दो लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई बताई जा रही है.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमीरपुर में 5 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. 24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के साथ सीखना होगा जीना-मरना, जरूरतों के मुताबिक चलानी पड़ेगी जिंदगी- शांता कुमार