ETV Bharat / state

हमीरपुर सीट से नए वोटर्स का रुझान तय करेगा प्रत्याशियों का भविष्य, ये हैं समीकरण

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 35,950 नए वोटर्स करेंगे मतदान. 20,038 पुरूष और 15,912 महिला वोटर्स का रुझान तय करेगा प्रत्याशियों का भविष्य.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:25 AM IST

हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 13,62,269 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे. इस बार 35,950 नए मतदाता भी मतदान करेंगे. हमीरपुर लोकसभा सीट में 6,91,683 पुरुष, 6,70,579 महिलाएं और 7 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. कुल मतदाताओं में 24,245 सरकारी कर्मचारी हैं, जिनमें 23,709 पुरुष और 536 महिलाएं शामिल हैं.

संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के17 विधानसभा क्षेत्रों के नए मतदाताओं का विवरण
कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,202 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 1220 पुरुष व 982 महिलाएं, जसवां परागपुर में कुल 2187 में से 1244 पुरुष व 943 महिलाएं, मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1835 में से 1056 पुरुष व 779 महिला वोटर्स शामिल हैं.

हमीरपुर जिला के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र भोरंज में कुल 1649 नए मतदाताओं में से 914 पुरुष व 735 महिलाएं, सुजानपुर में1657 नए वोटर्स में 942 पुरुष व 715 महिलाएं, हमीरपुर में 1549 नए मतदाताओं में 887 पुरुष व 662 महिलाएं, बड़सर में कुल 2210 में से 1203 पुरुष व 1007 महिलाएं, नादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2345 नए मतदाताओं में से 1330 पुरुष व 1015 महिला मतदाता शामिल हैं. ऊना जिला की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1561 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 934 पुरुष व 627 महिलाएं, गगरेट में कुल 1964 में से 1066 पुरुष 898 महिलाएं, हरोली में 1943 वोटर्स में 1076 पुरुष व 867 महिलाएं, ऊना में 2341 नए मतदाताओं में 1354 पुरुष व 987 महिलाएं, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 1920 मतदाताओं में 1097 पुरुष व 823 महिला वोटर्स शामिल हैं.

बिलासपुर जिला की झंडूता विधानसभा में 2782 कुल नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 1473 पुरुष व 1309 महिलाएं, घुमारवीं में 2745 में से 1502 पुरुष व 1243 महिलाएं, बिलासपुर में कुल 2281 में से 1253 पुरुष व 1028 महिलाएं और श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2779 नए मतदाताओं में 1487 पुरुष व 1292 महिला वोटर्स शामिल हैं. बता दें कि हमीरपुर संसदीय सीट में 35 हजार से अधिक नए युवा मतदाता निर्णायक साबित होंगे.18 से 19 साल के आयु वर्ग में कुल 35,950 नए मतदाताओं में 20,038 पुरुष और 15,912 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रिचा वर्मा ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 19 मई, 2019 को आम चुनवा में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं.

हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 13,62,269 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे. इस बार 35,950 नए मतदाता भी मतदान करेंगे. हमीरपुर लोकसभा सीट में 6,91,683 पुरुष, 6,70,579 महिलाएं और 7 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं. कुल मतदाताओं में 24,245 सरकारी कर्मचारी हैं, जिनमें 23,709 पुरुष और 536 महिलाएं शामिल हैं.

संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के17 विधानसभा क्षेत्रों के नए मतदाताओं का विवरण
कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,202 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 1220 पुरुष व 982 महिलाएं, जसवां परागपुर में कुल 2187 में से 1244 पुरुष व 943 महिलाएं, मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1835 में से 1056 पुरुष व 779 महिला वोटर्स शामिल हैं.

हमीरपुर जिला के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र भोरंज में कुल 1649 नए मतदाताओं में से 914 पुरुष व 735 महिलाएं, सुजानपुर में1657 नए वोटर्स में 942 पुरुष व 715 महिलाएं, हमीरपुर में 1549 नए मतदाताओं में 887 पुरुष व 662 महिलाएं, बड़सर में कुल 2210 में से 1203 पुरुष व 1007 महिलाएं, नादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2345 नए मतदाताओं में से 1330 पुरुष व 1015 महिला मतदाता शामिल हैं. ऊना जिला की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1561 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 934 पुरुष व 627 महिलाएं, गगरेट में कुल 1964 में से 1066 पुरुष 898 महिलाएं, हरोली में 1943 वोटर्स में 1076 पुरुष व 867 महिलाएं, ऊना में 2341 नए मतदाताओं में 1354 पुरुष व 987 महिलाएं, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 1920 मतदाताओं में 1097 पुरुष व 823 महिला वोटर्स शामिल हैं.

बिलासपुर जिला की झंडूता विधानसभा में 2782 कुल नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 1473 पुरुष व 1309 महिलाएं, घुमारवीं में 2745 में से 1502 पुरुष व 1243 महिलाएं, बिलासपुर में कुल 2281 में से 1253 पुरुष व 1028 महिलाएं और श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2779 नए मतदाताओं में 1487 पुरुष व 1292 महिला वोटर्स शामिल हैं. बता दें कि हमीरपुर संसदीय सीट में 35 हजार से अधिक नए युवा मतदाता निर्णायक साबित होंगे.18 से 19 साल के आयु वर्ग में कुल 35,950 नए मतदाताओं में 20,038 पुरुष और 15,912 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रिचा वर्मा ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 19 मई, 2019 को आम चुनवा में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं.

Intro:हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 35,950 नए मतदाताओं का रुझान तय करेगा प्रत्याशियों का भविष्य
हमीरपुर.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 13,62,269 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे, जिनमें 35,950 नए मतदाता शामिल हैं जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2019 तक पूरे संसदीय क्षेत्र में कुल 13,62,269 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जिनमें 6,91,683 पुरूष, 6,70,579 महिला तथा 7 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 24,245 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं जिनमें 23,709 पुरूष तथा 536 महिला सर्विस मतदाता हैं।  बता देंगे हमीरपुर संसदीय सीट में कांटे की टक्कर में 35 हजार से अधिक नए मतदाता निर्णायक साबित होंगे. पहली बार मतदान कर रहे हैं इन मतदाताओं का रुझान किस तरफ होगा यह भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेगा.




Body:29 अप्रैल, 2019 तक 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 35,950 नए मतदाता जोड़े गए जिनमें 20,038 पुरूष तथा 15,912 महिला मतदाता शामिल हैं। 


संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों के नए मतदाताओं का विवरण


कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,202 नए मतदाता जुड़े जिनमें 1220 पुरूष व 982 महिला, जसवां परागपुर में कुल 2187 में से 1244 पुरूष व 943 महिला, मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1835 में से 1056 पुरूष व 779 महिला मतदाता नए जोड़े गए। 

हमीरपुर जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र भोरंज में कुल 1649 नए मतदाताओं में से 914 पुरूष व 735 महिला, सुजानपुर में कुल 1657 में से 942 पुरूष व 715 महिला, हमीरपुर में कुल 1549 में से 887 पुरूष व 662 महिला, बड़सर में कुल 2210 में से 1203 पुरूष व 1007 महिला तथा नादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2345 नए मतदाताओं में से 1330 पुरूष व 1015 महिला मतदाता शामिल हैं। 

ऊना जिला के अंतर्गत चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1561 नए मतदाता जुड़े जिनमें 934 पुरूष व 627 महिला, गगरेट में कुल 1964 में से 1066 पुरूष तथा 898 महिला, हरोली में कुल 1943 में से 1076 पुरूष व 867 महिला, ऊना में कुल 2341 में से 1354 पुरूष व 987 महिला तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल नए 1920 मतदाताओं में से 1097 पुरूष व 823 महिला मतदाता शामिल हैं। 

बिलासपुर जिला के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 2782 कुल नए मतदाता जुड़े जिनमें 1473 पुरूष व 1309 महिला, घुमारवीं में कुल 2745 में से 1502 पुरूष व 1243 महिला, बिलासपुर में कुल 2281 में से 1253 पुरूष व 1028 महिला तथा श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2779 नए मतदाताओं में 1487 पुरूष व 1292 महिला मतदाता शामिल हैं। 




Conclusion:
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रिचा वर्मा ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 19 मई, 2019 को मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता जताएं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.