ETV Bharat / state

कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंचा मक्का, चरी और बाजरे का करीब साढ़े 2800 क्विंटल बीज

कृषि विभाग हमीरपुर के पास खरीफ मौसम में उगाये जाने वाले मक्का, चरी और बाजरे का करीब साढ़े 2800 क्विंटल बीज पहुंच गया है. कृषि विभाग हमीरपुर के निदेशक जीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में मक्का का 950 क्विंटल सिंगल व डब्बल क्रॉपस हाईब्रिड बीज पहुंच गया है. किसानों को सिंगल व डब्बल क्राप्स के बीज पर 40-40 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है.

Agriculture Department Hamirpur, कृषि विभाग हमीरपुर
फोटो.
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:18 PM IST

Updated : May 10, 2021, 7:48 PM IST

हमीरपुर: कृषि विभाग हमीरपुर के पास खरीफ मौसम में उगाये जाने वाले मक्का, चरी और बाजरे का करीब साढ़े 2800 क्विंटल बीज पहुंच गया है. किसानों को मक्का के बीज पर 40 रुपये की, चरी पर साढ़े 29 रुपये की और बाजरे पर 44 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है.

कृषि विभाग द्वारा ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक बीज की सप्लाई भेज दी है, ताकि किसानों को बीज के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े. कृषि विभाग लगातार किसानों की डिमांड पर बीज मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि उन्हें समय पर बीज मिल सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

40-40 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है

कृषि विभाग हमीरपुर के निदेशक जीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में मक्का का 950 क्विंटल सिंगल व डब्बल क्रॉपस हाईब्रिड बीज पहुंच गया है. किसानों को सिंगल व डब्बल क्राप्स के बीज पर 40-40 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है.

मक्का के करीब एक दर्जन से अधिक बैरायटी के बीज उपलब्ध

जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों को सिंगल क्राप्स बीज 62 से 65 रुपये किलो और डब्बल क्राप्स बीज 47 रुपये किलो के हिसाब से मिल रहा है. विभाग के पास मक्का के करीब एक दर्जन से अधिक बैरायटी के बीज उपलब्ध हैं.

जानकारी के मुताबिक इसके अलावा कृषि विभाग के पास चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे भी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. किसानों को चरी का बीज 31 रुपये किलो और बाजरे का 48 रुपये किलो हिसाब से बांटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में शिमला के हालात पर ASP सुशील शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

हमीरपुर: कृषि विभाग हमीरपुर के पास खरीफ मौसम में उगाये जाने वाले मक्का, चरी और बाजरे का करीब साढ़े 2800 क्विंटल बीज पहुंच गया है. किसानों को मक्का के बीज पर 40 रुपये की, चरी पर साढ़े 29 रुपये की और बाजरे पर 44 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है.

कृषि विभाग द्वारा ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक बीज की सप्लाई भेज दी है, ताकि किसानों को बीज के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े. कृषि विभाग लगातार किसानों की डिमांड पर बीज मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि उन्हें समय पर बीज मिल सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

40-40 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है

कृषि विभाग हमीरपुर के निदेशक जीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में मक्का का 950 क्विंटल सिंगल व डब्बल क्रॉपस हाईब्रिड बीज पहुंच गया है. किसानों को सिंगल व डब्बल क्राप्स के बीज पर 40-40 रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है.

मक्का के करीब एक दर्जन से अधिक बैरायटी के बीज उपलब्ध

जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों को सिंगल क्राप्स बीज 62 से 65 रुपये किलो और डब्बल क्राप्स बीज 47 रुपये किलो के हिसाब से मिल रहा है. विभाग के पास मक्का के करीब एक दर्जन से अधिक बैरायटी के बीज उपलब्ध हैं.

जानकारी के मुताबिक इसके अलावा कृषि विभाग के पास चरी का 1700 क्विंटल और बाजरे का 212 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे भी ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. किसानों को चरी का बीज 31 रुपये किलो और बाजरे का 48 रुपये किलो हिसाब से बांटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में शिमला के हालात पर ASP सुशील शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

Last Updated : May 10, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.