हमीरपुर: एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर जिला में 900 हेक्टेयर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अब बागवानी की जाएगी. निचले हिमाचल के क्षेत्रों को बागवानी से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने यह प्रोजेक्ट चलाया है. इसके तहत हमीरपुर जिला में उद्यान विभाग हमीरपुर ने कलस्टर भी गठित कर लिए हैं. विभाग ने जिलाभर में 27 क्लस्टर बनाए हैं.
इसके साथ ही 843 हेक्टेयर भूमि बागवानी के लिए चयनित की गई है. बरसात के सीजन शुरू होते ही फलदार पौधों भी उद्यान विभाग के पास पहुंचना शुरू हो चुके हैं. हमीरपुर उद्यान विभाग के उप निदेशक रामलाल संधू ने कहा कि ढाई हजार नींबू के पौधे शुक्रवार को हमीरपुर में पहुंचे हैं. एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत यह विभाग को मिले हैं. इसके लिए क्लस्टर भी बना दिए हैं. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इन फलदार पौधों को लगाने के लिए इन क्लस्टर में कार्य किया जा रहा है.
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में अमरूद, नींबू, मौसमी और अनार के पौधे लगाए जाएंगे. लगातार हमीरपुर जिला में विभिन्न प्रजातियों के पौधों की खेप पहुंच रही है. शिवा प्रोजेक्ट तहत हमीरपुर जिला में लगभग 60 हजार पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अभी तक 30 हजार के लगभग पौधे वितरित किए जा चुके हैं.
बता दें कि शिवा प्रोजेक्ट हिमाचल सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है. इसके तहत निचले हिमाचल में बागवानी को बढ़ावा दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार बागवानों को कई तरह की सहायता देने के साथ-साथ फलदार पौधे उपलब्ध करवाती है.