ETV Bharat / state

राहत : हमीरपुर में 75 साल के बुजुर्ग सहित 20 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर में कोरोना 20 कोरोना संक्रमितों की फाइनल कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अहम बात यह है कि इसमें 75 साल का एक बुजुर्ग भी शामिल है.अधिकारियों ने कोविड सेंटर पहुंच कर सभी को शुभकामनाएं दी. कुछ को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है और कुछ को रविवार को भेजा जाएगा.

20 people, including 75-year-old man won battle in Corona in Hamirpur district
हमीरपुर में बीस ने जीती जंग
author img

By

Published : May 30, 2020, 11:31 PM IST

हमीरपुर: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और लोगों का सफल उपचार किया गया है. इनमें से 8 लोग आरसीएच भोटा, 8 एनआईटी परिसर में कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर, तीन कोविड केयर सेंटर डुग्घा में रखा गया था. इसके अलावा एक को आरसीएच भोटा से श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के लिए भेजा गया था.

कोरोना से जंग जीतने वालों में 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है. जिला प्रशासन ने इनके सफल उपचार के लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर पहुंचकर सभी उपचारित व्यक्तियों का उत्साह बढ़ाया.उपायुक्त ने कहा कि सभी कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे संदेश वाहक का काम करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी उपचारित व्यक्ति महामारी से हमारी लड़ाई में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि जिले में 20 संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की फॉलो अप रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि विभिन्न प्रयोगशालाओं से हुई. उसके उपरांत आज हमीरपुर तथा डुग्घा स्थित कोविड केयर सेंटर से 11 लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया .अन्य उपचारित शेष व्यक्तियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत रविवार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरसीएच भोटा से श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किए गए डुग्घा क्षेत्र के 75 वर्षीय व्यक्ति ने भी कोरोना से जंग जीती. जालंधर में अपनी पत्नी का उपचार करवाने के बाद लौटे इस व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को अब अगले सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

मरीजों को इन कोविड सेंटरों में रखा गया था

-कक्कड़ क्षेत्र का 41 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से लौटा था. 21 मई को रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के उपरांत र हमीरपुर लाया गया.
-मुंबई से लौटे झनयारा क्षेत्र के 18 वर्षीय युवक को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत 21 मई को डुग्घा में रखा गया.
-मुंबई से लौटे नाल्टी क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक को 22 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से ही लौटी दसवीं गांव की 31 वर्षीय महिला के नमूने 19 मई को लिए गए और 22 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से लौटे ग्वालपत्थर क्षेत्र के करड़ी गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति को 17 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
- मुंबई से लौटे मझोग सुल्तानी क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक तथा मझोग सुल्तानी की ही 50 वर्षीय महिला को संक्रमण की पुष्टि के बाद 18 मई को डुग्घा में उपचार के लिए लाया गया था.
-मुंबई से लौटे सुन्वीं के 51 वर्षीय व्यक्ति में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से वापस आए डुगनेड़ा गांव के 63 वर्षीय बुजुर्ग में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई हमीरपुर में उनका उपचार चल रहा था.
-मुंबई से आए अमनेड़ क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक तथा अमनेड़ क्षेत्र की ही 45 वर्षीय महिला में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर लाया गया.



हमीरपुर: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और लोगों का सफल उपचार किया गया है. इनमें से 8 लोग आरसीएच भोटा, 8 एनआईटी परिसर में कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर, तीन कोविड केयर सेंटर डुग्घा में रखा गया था. इसके अलावा एक को आरसीएच भोटा से श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के लिए भेजा गया था.

कोरोना से जंग जीतने वालों में 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है. जिला प्रशासन ने इनके सफल उपचार के लिए सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर पहुंचकर सभी उपचारित व्यक्तियों का उत्साह बढ़ाया.उपायुक्त ने कहा कि सभी कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे संदेश वाहक का काम करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी उपचारित व्यक्ति महामारी से हमारी लड़ाई में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि जिले में 20 संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की फॉलो अप रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि विभिन्न प्रयोगशालाओं से हुई. उसके उपरांत आज हमीरपुर तथा डुग्घा स्थित कोविड केयर सेंटर से 11 लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया .अन्य उपचारित शेष व्यक्तियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत रविवार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरसीएच भोटा से श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किए गए डुग्घा क्षेत्र के 75 वर्षीय व्यक्ति ने भी कोरोना से जंग जीती. जालंधर में अपनी पत्नी का उपचार करवाने के बाद लौटे इस व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को अब अगले सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

मरीजों को इन कोविड सेंटरों में रखा गया था

-कक्कड़ क्षेत्र का 41 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से लौटा था. 21 मई को रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के उपरांत र हमीरपुर लाया गया.
-मुंबई से लौटे झनयारा क्षेत्र के 18 वर्षीय युवक को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत 21 मई को डुग्घा में रखा गया.
-मुंबई से लौटे नाल्टी क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक को 22 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से ही लौटी दसवीं गांव की 31 वर्षीय महिला के नमूने 19 मई को लिए गए और 22 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से लौटे ग्वालपत्थर क्षेत्र के करड़ी गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति को 17 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर में रखा गया.
- मुंबई से लौटे मझोग सुल्तानी क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक तथा मझोग सुल्तानी की ही 50 वर्षीय महिला को संक्रमण की पुष्टि के बाद 18 मई को डुग्घा में उपचार के लिए लाया गया था.
-मुंबई से लौटे सुन्वीं के 51 वर्षीय व्यक्ति में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई हमीरपुर में रखा गया.
-मुंबई से वापस आए डुगनेड़ा गांव के 63 वर्षीय बुजुर्ग में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई हमीरपुर में उनका उपचार चल रहा था.
-मुंबई से आए अमनेड़ क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक तथा अमनेड़ क्षेत्र की ही 45 वर्षीय महिला में 21 मई को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत हमीरपुर लाया गया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.