हमीरपुर: दिल्ली में फंसे या फिर दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने दिल्ली रूट के लिए आज से दोबारा बस सेवा शुरू कर दी है. बुधवार शाम को एक ऑडनेरी और एक डिलक्स बस रूट पर भेजी जाएगी. यही नहीं दिल्ली में फंसी बसों को लाने के लिए ड्राइवर-कंडक्टर्स को भेज दिया गया है.
ये रहेगा रूट
हमीरपुर से दिल्ली वाया धनेटा बस शाम 5 बजकर 20 मीनट पर हमीरपुर बस अड्डे से रवाना होगी. बस अगले दिन दिल्ली से रात 9 बजकर 10 मिनट पर उसी रूट से होते हुए हमीरपुर पहुंचेगी. विवेक लखनपाल तकनीकी प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते बस सेवा बंद हो गई थी, जिसे अब बहाल किया जा रहा है.
हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा शाम साढ़े छह बजे डिलक्स बस रूट पर भेजी जाएगी. ये बस अगले दिन शाम 7:45 दिल्ली से उसी रूट से होते हुए हमीरपुर पहुंचेगी. यही नहीं दिल्ली में फंसी निगम की तीनों बसों को लाने के लिए ड्राइवर-कंडक्टर भेज दिए गए हैं.
गुरुवार को दिल्ली से हमीरपुर के लिए चार बसें और शुक्रवार को तीन बसें हमीरपुर लौटेंगी. बताया जा रहा है कि निगम की बसें 20 से 25 किलोमीटर का एकस्ट्रा सफर तय करेक दिल्ली पहुंचेंगी. बुधवार शाम से बसों की बुकिंग ऑनलाइन कर दी जाएगी. फिलहाल यात्री बस अड्डा काउंटर या फिर बस में ही सीट कंनफर्म करवा सकते हैं.