हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में हमीरपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 175 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी सड़कों को निर्माण होगा. दरअसल, योजना के तहत लोक निर्माण विभाग जल्द ही टेंडरिंग प्रक्रिया को पूरा कर इन सड़कों को निर्माण शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार, हमीरपुर सर्कल के तहत जिले में 21 सड़कें निर्मित होंगी. वहीं, सिंगल लेन सड़कों के साथ ही इंटरमीडिएट लेन का निर्माण होगा.
बता दें कि हमीरपुर जिले में योजना के अंर्तगत हमीरपुर डिवीजन 36 किमी लंबी पांच सड़कें 44 करोड़ लागत से निर्मित होंगी. बड़सर 62 किमी लंबाई की पांच सड़कें 67 करोड़ से निर्मित होंगी जबकि भोरंज मंडल 27 किमी लंबी तीन सड़कें 24 करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी. टौणीदेवी मंडल के तहत में 50 किमी लंबी आठ सड़कों का 39 करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित है.
इंटरमीडिएट लेन सड़कों का होगा निर्माण: सिंगल लेन सड़कों के निर्माण के साथ ही इस योजना के तहत जिला में इंटरमीडिएट लेन का निर्माण भी प्रस्तावित है. ऐसे में जिले में लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने कहा कि हमीरपुर जिला में 175 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी सड़कों को निर्माण किया जाएगा. जल्द ही योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. ग्रमाीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी.