ETV Bharat / state

हमीरपुर में 16 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, DC ने दी शुभकामनायें - dc hamirpur

सोमवार को हमीरपुर में चार नए कोरोना मामले सामने आने के साथ ही 16 पॉजिटिव मरीजों ने भी जंग जीती है. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मिलकर शुभकामनाएं दी और कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया है.

ambulance
फोटो.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:24 PM IST

हमीरपुर: जिला में 16 और लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. स्वस्थ होने के बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मिलकर शुभकामनाएं दीं और कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि हमीरपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर बेहतर हुई है. इसके लिए कोरोना योद्धा, प्रशासनिक एवं संबंधित विभागों की टीम बधाई की पात्र हैं. जिन्होंने इस महामारी के नियंत्रण में निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं. डीसी हमीरपुर ने स्वस्थ हुए लोगों से आग्रह किया कि वे समाज में एक सकारात्मक संदेश देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर से 15 और आरसीएच भोटा से एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. यह सभी लोग अब होम क्वारंटाइन में रहेंगे.

इनमें से भोरंज के तरक्वाड़ी क्षेत्र की 32 वर्षीय महिला एवं पांच वर्षीय बच्चा, बड़सर क्षेत्र के घरयानी से 62 वर्षीय महिला और उसकी 6 वर्षीय व 11 वर्षीय दो रिश्तेदार बच्चियां, दख्योड़ा से 26 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के बीड़ बगेहड़ा से 34 वर्षीय व्यक्ति एवं उसकी 24 वर्षीय पत्नी, बड़सर के मंगरोटी का 50 वर्षीय व्यक्ति और देशान का 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

इसके अलावा नादौन के पुतड़ियाल क्षेत्र का 12 वर्षीय बालक, भोरंज के खुथड़ी से 2 वर्षीय बच्ची, जाणी से 65 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के छनेड़ से 35 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ के नल्हवीं से 37 वर्षीय व्यक्ति को डीसीसीसी, हमीरपुर से स्वस्थ होने के उपरांत गृह-संगरोध में भेजा गया. इसके अतिरिक्त आरसीएच भोटा से टौणी देवी के बफड़ी कोहिन से एक 60 वर्षीय व्यक्ति को मिलाकर यह सभी लोग स्वस्थ हुए हैं.

वहीं, दिल्ली से लौटे पंडवीं के एक 48 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि गत देर शाम हुई थी. इसके साथ जिला में 29 जून, 2020 को दोपहर तक कुल संक्रमितों की संख्या 239 है. जिनमें से केवल 102 सक्रिय मामले हैं और एक की मृत्यु हो गई थी.

जिला में अभी तक 136 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सक्रिय मामलों में डीसीएचसी भोटा में पांच और डीसीसीसी, हमीरपुर में 94 मरीज दाखिल हैं और तीन रोगियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी रेफर किया गया था.

पढ़ें: 42 किलो चरस तस्करी का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

हमीरपुर: जिला में 16 और लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. स्वस्थ होने के बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मिलकर शुभकामनाएं दीं और कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि हमीरपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर बेहतर हुई है. इसके लिए कोरोना योद्धा, प्रशासनिक एवं संबंधित विभागों की टीम बधाई की पात्र हैं. जिन्होंने इस महामारी के नियंत्रण में निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं. डीसी हमीरपुर ने स्वस्थ हुए लोगों से आग्रह किया कि वे समाज में एक सकारात्मक संदेश देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर से 15 और आरसीएच भोटा से एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. यह सभी लोग अब होम क्वारंटाइन में रहेंगे.

इनमें से भोरंज के तरक्वाड़ी क्षेत्र की 32 वर्षीय महिला एवं पांच वर्षीय बच्चा, बड़सर क्षेत्र के घरयानी से 62 वर्षीय महिला और उसकी 6 वर्षीय व 11 वर्षीय दो रिश्तेदार बच्चियां, दख्योड़ा से 26 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के बीड़ बगेहड़ा से 34 वर्षीय व्यक्ति एवं उसकी 24 वर्षीय पत्नी, बड़सर के मंगरोटी का 50 वर्षीय व्यक्ति और देशान का 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

इसके अलावा नादौन के पुतड़ियाल क्षेत्र का 12 वर्षीय बालक, भोरंज के खुथड़ी से 2 वर्षीय बच्ची, जाणी से 65 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के छनेड़ से 35 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ के नल्हवीं से 37 वर्षीय व्यक्ति को डीसीसीसी, हमीरपुर से स्वस्थ होने के उपरांत गृह-संगरोध में भेजा गया. इसके अतिरिक्त आरसीएच भोटा से टौणी देवी के बफड़ी कोहिन से एक 60 वर्षीय व्यक्ति को मिलाकर यह सभी लोग स्वस्थ हुए हैं.

वहीं, दिल्ली से लौटे पंडवीं के एक 48 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि गत देर शाम हुई थी. इसके साथ जिला में 29 जून, 2020 को दोपहर तक कुल संक्रमितों की संख्या 239 है. जिनमें से केवल 102 सक्रिय मामले हैं और एक की मृत्यु हो गई थी.

जिला में अभी तक 136 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सक्रिय मामलों में डीसीएचसी भोटा में पांच और डीसीसीसी, हमीरपुर में 94 मरीज दाखिल हैं और तीन रोगियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी रेफर किया गया था.

पढ़ें: 42 किलो चरस तस्करी का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.