हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर (sadar police station hamirpur) में 14 पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब थाना को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. सदर थाना हमीरपुर का कामकाज अब महिला पुलिस थाना हमीरपुर से संचालित होगा. जानकारी के मुताबिक थाना सदर हमीरपुर में 11 व 12 जनवरी, 2022 को कुल 14 पुलिसकर्मी कोविड -19 पॉजिटिव (Corona cases in hamirpur) पाए गए हैं.
कोरोना के मामले आने के बाद कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन करते हुए पुलिस थाना सदर हमीरपुर की कार्रवाई को आगामी 48 घंटे के लिए महिला पुलिस थाना हमीरपुर के कार्यालय से संचालित होगी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने आम जनता से अपील है कि पुलिस थाना सदर हमीरपुर से संबंधित किसी शिकायत या पत्राचार के लिए महिला पुलिस थाना हमीरपुर (Women Police Station Hamirpur) के कार्यालय भवन में सम्पर्क कर सकते हैं.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बिना मास्क व कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई को बढ़ावा देने जा रही है. ताकि जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके. इसी कड़ी में 11 जनवरी को बिना मास्क पाए गए कुल 23 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं. इसलिए जनता से अनुरोध है कि केवल अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकलें व घर से निकलते ही मास्क पहनना सुनिश्चित करें साथ ही उचित दूरी बनाए रखें.
डॉक्टर आकृति शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Corona cases in himachal) के नियंत्रण के लिए पुलिस, चिकित्सा विभाग व प्रशासन का सहयोग करें. ताकि इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पुलिस विभाग जनता से सहयोग की अपील करता है. बता दें कि हमीरपुर जिले में मंगलवार (11 जनवरी) शाम 7 बजे तक 718 कोरोना एक्टिव केस
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM ने जताई चिंता, बंदिशों के दिए संकेत