हमीरपुर: हिमाचल में कोरोना वायरस कहर बन कर बरस रहा है. एक ही दिन के भीतर जिला हमीरपुर में 11 कोरोना संक्रमण के और मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दो परिवारों के पांच सदस्य संक्रमित पाए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई से जुड़ी हुई है. इन पांच मामलों के सामने आने के बाद अब जिला में कुल एक्टिव के 26 हो गए हैं. जबकि कुल केस का आंकड़ा 31 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित चार लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
हमीरपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि संक्रमण के 11 और मामले सामने आए हैं. गुरुवार को अभी तक कुल 16 मामले सामने आ चुके हैं, जिला में कुल एक्टिव केस 26 हो गए हैं.
डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सेंटर, डुग्घा भेजा जा रहा है. यहां पर इनका उपचार किया जाएगा. जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यहां पर पूरी तरह आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सके.
गौरतलब है कि इन मामलों के सामने आने के बाद हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 137 हो गई है. एक दिन में कोरोना के 16 मामले सामने आने के बाद हमीरपुर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी