डलहौजी: चंबा जिला की समलेऊ पंचायत में बहन के घर समारोह में शिरकत करने गई महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा दी. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसका भतीजा रोहित वहां पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच रोहित के हाथ बुरी तरह से झुलस गए.
भतीजे ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह भी आग में झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मानसिक रूप से परेशान थी महिला
पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान थी. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान राज कन्या पत्नी महिंद्र सिंह निवासी मझधार के रूप में हुई है. वह कुछ दिनों से अपनी बहन के घर समलेऊ में रह रही थी. मंगलवार के दिन अचानक उसने रसोई घर से मिट्टी का तेल निकालकर अपने ऊपर छिड़का और आग लगा दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला को गंभीर हालात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि रोहित को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बनीखेत पीएचसी में पुलिस की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में चारों तरफ मौत का मंजर, कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बताए सरकार: मुकेश अग्निहोत्री