ETV Bharat / state

चंबा में बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस - Himachal latest news

चंबा में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश-बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ है. सुबह से ही धुप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. जिले की चोटियों पर करीब 2 से 3 फीट के आसपास हिमपात हुआ है. मौसम साफ रहने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. सुबह-शाम लोगों को काम करने में परेशानी हो रही है. वहीं, शून्य में तापमान चले जाने से पाइप लाइन भी जमने लगी हैं, जिससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.

Weather clear after rain-snowfall in Chamba
Weather clear after rain-snowfall in Chamba
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:31 PM IST

चंबा: जिले में पिछले 24 घंटों से हुई लगातार भारी बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और बर्फबारी से लोग अपने घरों में दुबके रहे. इस दौरान पहाड़ों पर जमकर भारी बर्फबारी होती रही, जिससे तापमान शून्य डिग्री से नीचे लुढ़क गया है.

तापमान में आई गिरावट के कराण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में सात जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई थी, लेकिन आज पहाड़ों पर धूप खिली है. मौसम साफ होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि चंबा जिला की चोटियों पर करीब 2 से 3 फीट के आसपास हिमपात हुआ है. मौसम साफ रहने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. सुबह-शाम लोगों को काम करने में परेशानी हो रही है. वहीं, शून्य में तापमान चले जाने से पाइप लाइन भी जमने लगी हैं, जिससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.

वीडियो.

जिला मुख्यालय से कटा पांगी घाटी का संपर्क

पांगी घाटी को जोड़ने वाला साच पास मार्ग भी पूरी तरह से बंद चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी को जोड़ने वाला सच पास मार्ग भी पूरी तरह से ठप हो गया है. यहां तीन से चार फीट के आसपास हिमपात हुआ है, जिसके चलते घाटी को जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से बंद है.

घाटी का संपर्क शेष मुख्यालय और दुनिया से कट हो गया है. इन दिनों यहां लोगों को आने जाने के लिए हवाई सेवा के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है जब कोई बीमार होता है या बच्चों को पढ़ाई के लिए कहीं बाहर निकलना होता है तभी हवाई सेवा घाटी के लिए शुरू की जाती हैं।

जिला के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे

चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले डलहौजी भरमौर पांगी जैसे इलाकों में तापमान 0 डिग्री से नीचे गिर गया है, जिसके चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को मुश्किल पेश आ रही है. ठंड इतनी है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल भरा हो रहा है, हालांकि मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी, लेकिन आज धूप खिली है तो ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी.

चंबा: जिले में पिछले 24 घंटों से हुई लगातार भारी बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और बर्फबारी से लोग अपने घरों में दुबके रहे. इस दौरान पहाड़ों पर जमकर भारी बर्फबारी होती रही, जिससे तापमान शून्य डिग्री से नीचे लुढ़क गया है.

तापमान में आई गिरावट के कराण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में सात जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई थी, लेकिन आज पहाड़ों पर धूप खिली है. मौसम साफ होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि चंबा जिला की चोटियों पर करीब 2 से 3 फीट के आसपास हिमपात हुआ है. मौसम साफ रहने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. सुबह-शाम लोगों को काम करने में परेशानी हो रही है. वहीं, शून्य में तापमान चले जाने से पाइप लाइन भी जमने लगी हैं, जिससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है.

वीडियो.

जिला मुख्यालय से कटा पांगी घाटी का संपर्क

पांगी घाटी को जोड़ने वाला साच पास मार्ग भी पूरी तरह से बंद चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी को जोड़ने वाला सच पास मार्ग भी पूरी तरह से ठप हो गया है. यहां तीन से चार फीट के आसपास हिमपात हुआ है, जिसके चलते घाटी को जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से बंद है.

घाटी का संपर्क शेष मुख्यालय और दुनिया से कट हो गया है. इन दिनों यहां लोगों को आने जाने के लिए हवाई सेवा के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है जब कोई बीमार होता है या बच्चों को पढ़ाई के लिए कहीं बाहर निकलना होता है तभी हवाई सेवा घाटी के लिए शुरू की जाती हैं।

जिला के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे

चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले डलहौजी भरमौर पांगी जैसे इलाकों में तापमान 0 डिग्री से नीचे गिर गया है, जिसके चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को मुश्किल पेश आ रही है. ठंड इतनी है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल भरा हो रहा है, हालांकि मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी, लेकिन आज धूप खिली है तो ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.