चंबा: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते लोगों को सुबह शाम काम करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान जीरो डिग्री में चला गया है. जिसके चलते पानी की पाइपें भी जमने लगी हैं.
इसके अलावा पानी के स्त्रोत भी जम रहे हैं. लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह करीब 9:00 से 10:00 बजे के करीब पानी नलों में आ रहा है, जबकि उससे पहले पानी कोहरे में तब्दील हो रहा है. महिलाओं को सुबह ब्रेकफास्ट बनाने में भी दिक्कतें हो रही हैं.
वहीं, दूसरी ओर अपने कार्य पर जाने वाले लोगों को भी नहाने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों को दो से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
सर्दी शुरू होते ही जम जाती है पानी की पाइप अक्सर देखा जाता है कि जब हिमाचल प्रदेश में सर्दी का मौसम नवंबर महीने में शुरू होता है तो आहिस्ता-आहिस्ता पानी की पाइप जमना शुरू हो जाती है. यही कारण है कि आज कल चंबा जिला में सर्दी तेजी के साथ दस्तक दे रही है. उसके बाद पहाड़ी इलाकों में पानी के नल सुबह कोहरे की वजह से जम जाते हैं जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों पानी की पाइप जम रही है जिसके चलते पानी के बिना मुश्किल पेश आ रही है और पानी को लाने के लिए प्राकृतिक स्त्रोत पर जाना पड़ता है जो 1 से 2 किलोमीटर दूर है.