ETV Bharat / state

6 साल से लापता युवक को डलहौजी पुलिस ने भाई से मिलवाया, घर जाने के लिए किराया भी दिया - Missing young man found Dalhousie

छह सालों से लापता यूपी का युवक डलहौजी में मिला. मानसिक रूप से बीमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला श्रवण कुमार छह साल पहले घर से लापता हो गया था. दो दिन पहले युवक भटकते हुए चंबा जिले के डलहौजी में पहुंच गया

Missing young man found Dalhousie
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:58 PM IST

चंबा: छह साल पहले लापता हुआ यूपी का युवक डलहौजी में मिला. लापता युवक की कई जगह तलाश करने के बाद माता-पिता ने अपने बेटे से मिलने की उम्मीद बिल्कुल छोड़ चुके थे. अब छह साल बाद युवक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एक बार फिर अपने परिजनों से मिल पाया है

जानकारी के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला श्रवण कुमार छह साल पहले घर से लापता हो गया था. छह सालों तक युवक यहां-बहां भटक रहा था. दो दिन पहले युवक भटकते हुए चंबा जिले के डलहौजी में पहुंच गया. बाजार में घूम रहे अज्ञात युवक की स्थानीय लोगों ने डलहौजी पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस युवक को थाना लेकर आई. पुलिस ने युवक से उसके घर का पता पूछ कर परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क साधा.

वीडियो

परिजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवक की पहचान की. इसके बाद युवक का भाई चंद्र शेखर डलहौजी पहुंचा. छह सालों बाद भाई से मिले चंद्र शेखर ने बताया की उनका परिवार श्रवण के मिलने की उम्मीद खो चुका था, लेकिन अब इतने सालों बाद भाई से मिलकर काफी खुशी हो रही है.

चंद्र शेखर ने भाई के साथ मिलवाने और घर जाने के लिए किराये के पैसे देने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं, दूसरी और डलहौजी थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक डलहौजी के अहला गांव में घूम रहा है. इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई. इसके बाद परिजनों से संपर्क हो पाया.

ये भी पढ़ें: मिटता जा रहा है मशहूर चंबा चप्पल का वजूद, एक समय में राजा और महारानियों के पैरों की बढ़ाती थी शान!

चंबा: छह साल पहले लापता हुआ यूपी का युवक डलहौजी में मिला. लापता युवक की कई जगह तलाश करने के बाद माता-पिता ने अपने बेटे से मिलने की उम्मीद बिल्कुल छोड़ चुके थे. अब छह साल बाद युवक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एक बार फिर अपने परिजनों से मिल पाया है

जानकारी के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला श्रवण कुमार छह साल पहले घर से लापता हो गया था. छह सालों तक युवक यहां-बहां भटक रहा था. दो दिन पहले युवक भटकते हुए चंबा जिले के डलहौजी में पहुंच गया. बाजार में घूम रहे अज्ञात युवक की स्थानीय लोगों ने डलहौजी पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस युवक को थाना लेकर आई. पुलिस ने युवक से उसके घर का पता पूछ कर परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क साधा.

वीडियो

परिजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवक की पहचान की. इसके बाद युवक का भाई चंद्र शेखर डलहौजी पहुंचा. छह सालों बाद भाई से मिले चंद्र शेखर ने बताया की उनका परिवार श्रवण के मिलने की उम्मीद खो चुका था, लेकिन अब इतने सालों बाद भाई से मिलकर काफी खुशी हो रही है.

चंद्र शेखर ने भाई के साथ मिलवाने और घर जाने के लिए किराये के पैसे देने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं, दूसरी और डलहौजी थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक डलहौजी के अहला गांव में घूम रहा है. इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई. इसके बाद परिजनों से संपर्क हो पाया.

ये भी पढ़ें: मिटता जा रहा है मशहूर चंबा चप्पल का वजूद, एक समय में राजा और महारानियों के पैरों की बढ़ाती थी शान!

Intro:छे साल से गायब युवक मिला डलहौजी में ,उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक पुलिस ने कायम की मिसाल ,युवक और परिजनों को गाडी का किराया भी दिया अपनी जेब से ,

स्पेशल रिपोर्ट

जिसकी उम्मीद परिवार ने छे साल से छोड़ दी हो और अचानक वो युवक मिल जाए तो क्या होगा ,यही हुआ उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्रवण कुमार के साथ श्रवण कुमार छे साल पहले घर से बिमारी हालत में गम हो गया था जिसके बाद उक्त युवक डलहौजी पहुँच गया था ,इसके बाद डलहौजी पुलिस को अहला गाँव के लोगों ने सूचना दी की एक युवक जो यहाँ है पता नहीं कहाँ का रहने वाला है उसको पुलिस ने थाना लाया और उससे पूछों तो उसने उत्तर प्रदेश अपने घर का नाम बताया और जब डलहौजी थाना के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने उक्त युवक के थाना फ़ोन किया और युवक द्वारा बताये गए एड्रेस का पता करवाया तो इस युवक को अपने परिजनों से विडियो कालिंग से बात करने का मौका मिला और युवक को देखने के लिए उसका भाई चंदर शेखर डलहौजी पहुंचा ,Body:चंदर शेखर ने बताया की मेरा भाई छे साल पहले गुम हो गया था हमने सोचा कहीं अब नहीं मिलेगा लेकिन अब भाई के मिलने से काफी ख़ुशी हो रही है और पुलिस का धन्यबाद करता हूँ जिन्होंने हमें अपने भाई के साथ मिलवाया और पुलिस ने हमें पैसे भी दिए किराया के तौर पे ,Conclusion:वहीँ दूसरी और डलहौजी थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है की हमे सूचना मिली थी एक युवक जो डलहौजी के अहला में घूम रहा है जी मानसिक रूप से भी ठीक नहीं था लेकिन जब था लाया गया तो उससे उसके घर के बारे में पुछा गया और उसने जो एड्रेस बताया उस एड्रेस पे हमने फ़ो किया तो थाना के लोगों ने परिवार से बात करवाई और छे साल के बाद ये युवा अपने परिवार से मिलेगा हमें आफी ख़ुशी हो रही है क्यूंकि उक्त युवक को हमने दो हजार रुपये भी दिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.