चंबा : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. सरकार ने भी लोगों की सुरक्षा के लिए नियम बनाए हैं. इसी तरह बनीखेत स्थित सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधन ने कर्मचारियों व ग्राहकों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की है. बैंक शाखा में ग्राहकों की भीड़ न उमड़े इसके लिए उन्हें शाखा के प्रवेश द्वार पर ही पैसे की निकासी के लिए फार्म उपलब्ध करवाया जा रहे है.
शाखा प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी तैनात किया है जो बैंक में आने वाले ग्राहकों को फार्म उपलब्ध करवाता है. ग्राहक फार्म को भरकर कर्मचारी को देते हैं. इसके बाद कर्मचारी अंदर जाकर बैंक अधिकारी को फार्म देता है. इसके बाद कर्मचारी कैश प्रवेश द्वार पर ग्राहकों दे देता है. इस व्यवस्था से ग्राहक व बैंक कर्मचारी काफी हद तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं.
शाखा के बाहर भी उचित व्यवस्था
ग्राहकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित माहौल में सेवाएं देने के लिए शाखा प्रबंधक मनजिद्र कौर अरोड़ा के निर्देशों पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसके तहत ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों के सीधे संपर्क की बजाय सुरक्षित व सुविधापूर्वक सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्राहकों को शाखा के अंदर सीधा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.ग्राहकों को शाखा के बाहर निर्धारित दूरी पर मास्क पहनकर खड़े रहने की व्यवस्था करवाई जा रही है.
ग्राहकों के जल्द निपटाए जा रहे कार्य
सहकारी बैंक की शाखा प्रबंधक मनजिद्र कौर अरोड़ा ने बताया कि आम दिनों में शाखा के अंदर ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना संकट के दौरान शाखा के अंदर भीड़भाड़ जमा ना हो इस उद्देश्य से ही यह व्यवस्था की गई है. वहीं, ग्राहक भी इस व्यवस्था से संतुष्ट हैं और शाखा में कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- प्राइवेट लैब में भी हो सकेगा RT-PCR टेस्ट, इतनी रहेगी कीमत