ETV Bharat / state

'उड़नपरी' सीमा ने एक बार फिर रौशन किया हिमाचल का नाम, राष्ट्र प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

चंबा की रहने वाली उड़नपरी सीमा ने राष्ट्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अंडर-20 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीमा ने ये पदक हासिल किया है.

udanpari seema won gold medal in 36th national athletic championship
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:41 PM IST

चंबा: हिमाचल के चंबा की रहने वाली उड़नपरी सीमा ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दो नवंबर से छह नवंबर तक आंध्र प्रदेश के गंटूर में आयोजित 35वीं नेशनल जूनियर एथ्लेटिक्स चैंपियनशिप में सीमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

अंडर-20 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीमा ने ये पदक हासिल किया है. इस दौड़ को सीमा ने 17 मिनट तीन सेकेंड में पूरा किया. गौरतलब है कि सीमा जिला चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत झुलाड़ा के रेटा गांव की रहने वाली हैं. अब तक सीमा ने 20 राष्ट्रीय पदक, एक एशियाई का पदक अपने नाम किया है.

सीमा चार बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. सीमा के नाम नेशनल स्तर पर चार रिकॉर्ड दर्ज हैं. गटूंर में भी मात्र दो सेकेंड से सीमा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. वर्तमान में सीमा नैशनल ऐथलेटिक्स अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश में केन्याई कोच हुगो वैनडेन ब्रॉक से प्रशिक्षण ले रही हैं.

चंबा: हिमाचल के चंबा की रहने वाली उड़नपरी सीमा ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दो नवंबर से छह नवंबर तक आंध्र प्रदेश के गंटूर में आयोजित 35वीं नेशनल जूनियर एथ्लेटिक्स चैंपियनशिप में सीमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

अंडर-20 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीमा ने ये पदक हासिल किया है. इस दौड़ को सीमा ने 17 मिनट तीन सेकेंड में पूरा किया. गौरतलब है कि सीमा जिला चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत झुलाड़ा के रेटा गांव की रहने वाली हैं. अब तक सीमा ने 20 राष्ट्रीय पदक, एक एशियाई का पदक अपने नाम किया है.

सीमा चार बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. सीमा के नाम नेशनल स्तर पर चार रिकॉर्ड दर्ज हैं. गटूंर में भी मात्र दो सेकेंड से सीमा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. वर्तमान में सीमा नैशनल ऐथलेटिक्स अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश में केन्याई कोच हुगो वैनडेन ब्रॉक से प्रशिक्षण ले रही हैं.

Intro:हिमाचल की उड़नपरी सीमा ने आंध्रप्रदेश में जीता गोल्ड मेडल ,चंबा जिला के गाँव की रहने वाली है उड़नपरी

हिमाचल की चंबा की रहने वाली उड़नपरी सीमा ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। दो नवंबर से छह नवंबर तक आंध्र प्रदेश के गंटूर में आयोजित 35वीं नेशनल जूनियर एथ्लेटिक्स चैंपियनशिप में सीमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अंडर-20 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में यह उपलब्धि सीमा ने हासिल की है। इस दौड़ को सीमा ने 17 मिनट तीन सेकेंड में पूरा किया। सीमा की इस उपलब्धि पर जिला चंबा में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि सीमा जिला चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव रेटा की रहने वाली है। अब तक सीमा ने 20 राष्ट्रीय स्तर के पदक, एक एशिया स्तर का पदक अपने नाम किया है।
Body:साथ ही चार बार अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। सीमा के नाम नेशनल स्तर पर चार रिकॉर्ड दर्ज है। गटूंर में भी मात्र दो सेकेंड से सीमा चूक गई, अन्यथा एक ओर रिकॉर्ड सीमा के नाम होता। वर्तमान में सीमा नैशनल ऐथलैटिक्स अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण ले रही हैConclusion:अकादमी में विदेशीय कोच हुगो वैनडेन ब्रॉक से प्रशिक्षण ले रही है। जो केन्या के रहने वाले हे। सीमा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता तथा भाइयों के अलावा अपने कोच हुगो वैनडेन ब्राक को दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.