चंबा: हिमाचल के चंबा की रहने वाली उड़नपरी सीमा ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दो नवंबर से छह नवंबर तक आंध्र प्रदेश के गंटूर में आयोजित 35वीं नेशनल जूनियर एथ्लेटिक्स चैंपियनशिप में सीमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
अंडर-20 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीमा ने ये पदक हासिल किया है. इस दौड़ को सीमा ने 17 मिनट तीन सेकेंड में पूरा किया. गौरतलब है कि सीमा जिला चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत झुलाड़ा के रेटा गांव की रहने वाली हैं. अब तक सीमा ने 20 राष्ट्रीय पदक, एक एशियाई का पदक अपने नाम किया है.
सीमा चार बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. सीमा के नाम नेशनल स्तर पर चार रिकॉर्ड दर्ज हैं. गटूंर में भी मात्र दो सेकेंड से सीमा रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. वर्तमान में सीमा नैशनल ऐथलेटिक्स अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश में केन्याई कोच हुगो वैनडेन ब्रॉक से प्रशिक्षण ले रही हैं.