चंबा: स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल की टीम ने चंबा में तीसा थाना के तहत आने वाले जसोरगढ़ से चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल टीम के एएसआई करतार सिंह ने बताया कि उनकी टीम जसोरगढ़ क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी. इसी दौरान रात तीन बजे जीरो पॉइंट जसोरगढ़ में बने रेन शेल्टर में दो युवक बैठे हुए थे.
2 किलो 52 ग्राम चरस बरामद
दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी. शक के आधार पर युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों से 2 किलो 52 ग्राम चरस बरामद की गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की नशा तस्करों को पकड़ने के लिए की जा रही लगातार छापेमारी
बता दें कि हिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार और प्रशासन अभियान भी चला रहा है. वहीं, पुलिस भी नशा तस्करों की धरपक्कड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ दर्ज मुकदमे हैरान करने वाले : सुप्रीम कोर्ट