ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर: भटियात में खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 2 घायल

जांच के दौरान पाया गया है कि हादसा गाड़ी चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही की वजह से हुआ है. जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279,304(A) के अन्तगर्त गाड़ी चालक बालो राम के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

भटियात में खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 10:15 PM IST

चंबा: जाले के पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो की मौत हो गई है. जबकि कार में सवार दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कांगड़ा जिला के शाहपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी में सूचना मिली कि हटली (द्रमण) के पास एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया. मौका पर पहुंचने के बाद पता चला कि स्पार्क गाड़ी नंबर Hp 39b 6691 जिसे बालो सुपूत्र मुंशी राम निवासी गांव व डाकघर हटली तहसील भटियात जिला चंबा चला रहा था. हटली के पास पहुंचने पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई.

ये भी पढ़ें: सुन्नी में खाई में गिरी कार, 1 की हालत गंभीर

गाड़ी में रिजल सुपूत्र बालो राम, नरेश कुमार, मीनाक्षी पत्नी नरेश कुमार, राश्वी सुपुत्री रविंद्र कुमार सवार थे. हादसे में घायलों को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना में रिजल सुपूत्र बालो राम व नरेश कुमार सुपूत्र कीकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: बंजार बस हादसे पर बोलीं इंदु पटियाल, घायलों को जल्द राहत राशि दे सरकार

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पाया गया है कि हादसा गाड़ी चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही की वजह से हुआ है. जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279,304(A) के अन्तगर्त गाड़ी चालक बालो राम के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

चंबा: जाले के पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो की मौत हो गई है. जबकि कार में सवार दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कांगड़ा जिला के शाहपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी में सूचना मिली कि हटली (द्रमण) के पास एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया. मौका पर पहुंचने के बाद पता चला कि स्पार्क गाड़ी नंबर Hp 39b 6691 जिसे बालो सुपूत्र मुंशी राम निवासी गांव व डाकघर हटली तहसील भटियात जिला चंबा चला रहा था. हटली के पास पहुंचने पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई.

ये भी पढ़ें: सुन्नी में खाई में गिरी कार, 1 की हालत गंभीर

गाड़ी में रिजल सुपूत्र बालो राम, नरेश कुमार, मीनाक्षी पत्नी नरेश कुमार, राश्वी सुपुत्री रविंद्र कुमार सवार थे. हादसे में घायलों को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना में रिजल सुपूत्र बालो राम व नरेश कुमार सुपूत्र कीकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: बंजार बस हादसे पर बोलीं इंदु पटियाल, घायलों को जल्द राहत राशि दे सरकार

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पाया गया है कि हादसा गाड़ी चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही की वजह से हुआ है. जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279,304(A) के अन्तगर्त गाड़ी चालक बालो राम के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Wed, Jun 26, 2019, 7:58 PM
Subject: भटियात के हटली में खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत, दो घायल
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो की मौत हो गई है। जबकि दो सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार हेतू कांगड़ा जिला के शाहपुर सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। 

    जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी में दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि हटली(द्रमण) के पास एक गाड़ी जो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। 
उपरोक्त सूचना पर पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल मौका के लिए रवाना हो गया। मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक स्पार्क गाड़ी नंबर Hp 39b 6691 जिसे बालो सुपूत्र मुंशी राम निबासी गॉव व डाकघर हटली तहसील भटियात  जिला चंबा चला रहा था ,जो हटली के पास पहुंचने पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गई । गाड़ी में चार लोग सवार थे।  जिनमें रिजल सुपूत्र बालो राम , नरेश कुमार सुपूत्र स्व० कीकर सिंह, मीनाक्षी पत्नी नरेश कुमार,  राशवी सुपुत्री रविंद्र कुमार उपरोक्त सभी  निवासी गॉव व डाकघर हटली तहसील भटियात जिला चंबा शामिल थे। उपरोक्त दुर्घटना में घायलो को उठाकर  CH अस्पताल शाहपुर ले जाया गया । दुर्घटना में रिजल सुपूत्र बालो राम व नरेश कुमार सुपूत्र स्व०  कीकर सिंह की मौका पर ही मृत्यु हो गयी थी । जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए मौका से उठाकर CH अस्पताल शाहपुर ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पाया कि यह हादसा उपरोक्त गाड़ी  चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही  की बजह से हुआ है । जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 279,304(A) के अन्तगर्त गाडी चालक बालो राम के खिलाफ  मामला दर्ज किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.